Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकलीफ देने वाली सरकार को बदल देती है जनताः अखिलेश

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 06:35 PM (IST)

    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अब जनता को तकलीफ पहुंचा रही है। जो सरकार जनता को दुख पहुंचाती है, जनता उसे बदल देती है।

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब जनता को तकलीफ पहुंचा रही है। जो सरकार जनता को दुख पहुंचाती है, समय आने पर जनता उसे बदल देती है। वह आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से मुखातिब थे। वह कल आगरा में साइकिल रैली का समापन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती बनाम स्वाती : जो नए नोट नहीं देगा उसे बसपा का टिकट नहीं

    आज मुख्यमंत्री ने वह रामपुर में एक जनसभा संबोधित की। दो सौ करोड़ रुपये से हुए विकास कार्य का लोकार्पण भी किया।उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छे दिनों का वादा पूरा नहीं कर पा रही है, इसलिए हर छह महीने बाद कोई न कोई मुद्दा बना लेती है। भाजपा सरकार ने नोटबंदी कर जनता को परेशानी में डाल दिया है। लोग बैंक से अपना पैसा निकालने के लिए भूखे प्यासे लाइनों में लग रहे हैं। लोगों की जान भी जा रही है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में भाजपा के पास विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है। प्रदेश में चुनाव करीब है, इसलिए हमें और आपको दूर करने के लिए भाजपा और भी कोई मुद्दा बना सकती है। हमें झांसे में नहीं आना है। बसपा को पत्थर वाली पार्टी बताते हुए कहा कि बुआ जी ने पत्थर के हाथी बनवा डाले, उनके हाथी जो बैठे थे, अभी तक उठे ही नहीं हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। मुसलमानों को भी लाभकरी योजनाओं में बीस फीसद लाभ पहुंचाया है। समाजवादी पार्टी ने लैपटाप बांटे और अब स्मार्ट फोन बांटने की योजना है। उन्होंने कहा कि रामपुर में जितना शानदार स्वागत हुआ, दूसरे जिलों में नहीं होता। इस मौके पर आजम खां ने नोटबंदी और तीन तलाक मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

    नोटबंदी से प्रधानमंत्री ने किया सपा-बसपा का स्थायी इलाज : बालियान

    मुख्यमंत्री ने साइकिल का चलन बढ़ाया

    इटावा से आगरा के बीच बने 207 किलोमीटर लंबे द ग्रीन पाथ साइकिल हाईवे का शुभारंभ हो गया। मंत्री अभिषेक मिश्रा ने इटावा सफारी पार्क से आगरा तक बने साइकिल हाइवे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक साइकिल रैली को हरी झंडी भी दिखाई। इटावा सफारी पार्क से शुरू हुई इस रैली में देश व विदेश के साइकिल चालकों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। रैली में मंत्री ने भी साइकिल चलायी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साइकिल के चलन को बढ़ावा देने के लिए यह ट्रैक बनवाया है। स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए लाभदायक साइकिल के लिए अलग से ट्रैक बनाकर देश-दुनिया में नजीर पेश की है जो कि ईको टूरिज्म और विलेज टूरिज्म की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।92 गांवों और इटावा व आगरा को जोडऩे वाले इस साइकिल हाईवे के बनने से साइकिल सवारों को सुरक्षित ट्रैक मिला है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आगरा आने वाले टूरिस्ट साइकिल से इटावा आकर सफारी पार्क आदि जगहों पर घूम सकेंगे।

    तकलीफ देने वाली सरकार को बदल देती है जनताः अखिलेश

    आगरा में सीएम के हाथों साइकिल रैली का समापन

    साइकिल रैली दो चरणों में संपन्न होगी, जिसमें पहला पड़ाव आगरा के बाह में होगा और अगले दिन रविवार को आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसका समापन करेंगे। रैली में देश के 14 राज्यों के 25 से अधिक साइक्लिंग क्लबों के 150 साइक्लिस्ट और करीब 250 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इसमें यूएसए, जर्मनी, स्वीडन व बंगलादेश के करीब 20 विदेशी साइक्लिस्ट भी शामिल रहे। कई राज्यों से प्रतिभाग करने आए साइकिल चालकों में नेशनल चैंपियन भी शामिल थे। स्वीडन से प्रतिभाग करने पहुंचे साइकिल चालक मगन, इल्वा, पैनसंग, मिरांडा आदि ने उत्साहित होकर इसे एक नया अनुभव बताया।