Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में गश्त कर रहे पुलिस वालों को ट्रक ने रौंदा, चार पुलिसकर्मी घायल

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jun 2017 11:12 AM (IST)

    हादसे में प्रभारी थाना अध्यक्ष जीडी शुक्ला समेत चारों लोग घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    रायबरेली में गश्त कर रहे पुलिस वालों को ट्रक ने रौंदा, चार पुलिसकर्मी घायल

    रायबरेली (जेएनएन)। रायबरेली में गुरुवार रात गश्त पर निकले पुलिस वाहन को ट्रक ने पीछे से रौंद दिया जिसमें थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है।

    थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला सिपाही विनय शुक्ला पुलिस वाहन ड्राइवर कृष्ण नारायण मिश्रा और होमगार्ड विश्वनाथ प्रताप सिंह चारों लोग बीती रात लगभग 11:00 बजे रायबरेली प्रतापगढ़ हाईवे पर बगहा पेट्रोल पंप के पास गश्त पर थे। तभी पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: दुबई से वाराणसी पुलिस को भेजा ईमेल, कहा पत्नी के दोस्त को गिरफ्तार करो

    हादसे में प्रभारी थाना अध्यक्ष जीडी शुक्ला समेत चारों लोग घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सिपाही विनोद शुक्ला, ड्राइवर कृष्ण नारायण, होमगार्ड विश्वनाथ प्रताप सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि जीडी शुक्ला को प्राथमिक चिकित्सा के बाद वापस भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कानपुर का अजब हाल, घरों से जेवर तो दुकानों से सब्जी हो रही चोरी