Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक सेवा आयोग में चयनित मेधावी होंगे सम्मानित

    By Edited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2015 07:15 PM (IST)

    रायबरेली, जागरण संवाददाता : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा लोक सेवा आयोग में चयनित हुए मेधावियो

    रायबरेली, जागरण संवाददाता : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा लोक सेवा आयोग में चयनित हुए मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दो अक्टूबर को अस्पताल रोड के पास बने रिफार्म क्लब में किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया और सम्मानित होने वाले मेधावियों को सूचना भी भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय वैश्य परिषद की बैठक आनंद नगर स्थित एक आवास पर संपन्न हुई। बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष टीएन गुप्ता और संदीप जैन ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान वैश्य समाज की इरा ¨सघल व तीसरा स्थान निधि गुप्ता ने हासिल कर इतिहास रच दिया है। वहीं रायबरेली से सचिन कुमार वैश्य ने 94वीं रैंक हासिल करके जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि दरियापुर के पूर्व स्टेशन अक्षीधक आरबी वैश्य के गाइडेंस ने उसे यह स्थान दिलाया है। वहीं शहर के चिकित्सक डॉ एसके जैन के पुत्र आकाश जैन ने आईआईटी जेई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 2877 हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सुपर मार्केट निवासी आदित्य गुप्ता के पुत्र डॉ राजकुमार गुप्ता ने आईएएस एलाइड सर्विसेज से भारतीय रेल सेवा में चयनित हुए है। जिला प्रभारी अतुल गुप्ता ने बताया कि सभी मेधावियों को दो अक्टूबर को रिफार्म क्लब में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता, डॉ हरिश्चंद्र गुप्ता, आरबी वैश्य, जगत नारायण अग्रवाल समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।