Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से मनाया ताजवाले बाबा का उर्स

    By Edited By:
    Updated: Sat, 31 Mar 2012 09:32 PM (IST)

    हीरागंज, प्रतापगढ़ : बाबागंज विकास क्षेत्र के हीरागंज बाजार स्थित नागपुर वाले बाबा ताजुद्दीन औलिया ताज वाले बाबा का उर्स धूम धाम से मनाया गया। रात में कव्वालों ने उपस्थित अकदीदमंदों का जमकर मनोरंजन किया। प्रतापगढ़ रोड पर स्थित बाबा ताजवाले की मजार हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। सबसे पहले बाबा के खिदमतदार बाबा जियालाल पाल के घर फतूहाबाद से बाबा का संदल उठा। आगे-आगे घोड़े और बाबा की सवारी चल रही थी उसके पीछे बग्घी, बैंडबाजा वाले चल रहे थे जो धीरे-धीरे करीब तीन घंटे बाद सात बजे बिहार रोड होते हुए हीरागंज बाजार पहुंचे। बाजार में जाम लग गया। बाबागंज रोड कुंडा रोड होते हुए बाबा की सवारी मजार पर जाकर रुकी। इसके बाद उपस्थित अतीकमंदों के लिए लंगर का आयोजन किया गया था। इसके बाद भक्तों ने लड्डू, चादर, अगरबत्ती जलाकर बाबा से अपनी सुख समृद्धि के लिए दुआएं मांगी। रात में कानपुर से आए चांद राज और बनारस की राबिया ताज ने अपने फन से पहले बाबा का गुणगान किया उसके बाद दर्शकों की फरमाइश पर एक से एक गाने सुनाएं। इस मौके पर लक्ष्मी पाल, गिरधारी लाल केसरवानी, नोंखे लाल, बाकेलाल यादव, पप्पू यादव, मुकेश केसरवानी, शुभम, शिवम, मनीष, हिना भाई, डा. सिद्दीकी, डा. जमील अहमद मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner