Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मानिकपुर में रुकेगी गंगा-गोमती एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 01:05 AM (IST)

    कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत मानिकपुर क्षेत्र में स्थित रेलवे जंक्शन पर इलाहाबाद से लखनऊ के बीच चलन

    अब मानिकपुर में रुकेगी गंगा-गोमती एक्सप्रेस

    कुंडा, प्रतापगढ़ : नगर पंचायत मानिकपुर क्षेत्र में स्थित रेलवे जंक्शन पर इलाहाबाद से लखनऊ के बीच चलने वाली गंगा-गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की लोगों की मांग पूरी हो गई। सोमवार को कौशांबी सांसद व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने ट्रेन के रुकने की शुरुआत की। सांसद ने कहा कि कुंडा और मानिकपुर स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है, जल्द ही व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। लालगोपालगंज स्टेशन पर भी गंगा-गोमती एक्सप्रेस का भी ठहराव कराया जाएगा। जिसके बाद सांसद ने मानिकपुर नगर पंचायत के श्याम वाटिका में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कहा कि प्रयाग से लखनऊ व प्रयाग से कानपुर रेल लाइन का दोहरीकरण का सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया। कुंडा स्टेशन को तीन करोड़ की लागत से आदर्श स्टेशन बनवाया जा रहा है। सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसुवापुर का निरीक्षण किया। इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सक की तैनाती न देख उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को फटकार लगाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रमुख सिराथू जितेंद्र सोनकर, अशोक मिश्र, सरोज त्रिपाठी, शिव मूर्ति मिश्र, पवन गौतम, अभय प्रताप ¨सह पप्पन, भूपेंद्र पांडेय, उदय शंकर पांडेय, सतीश चौरसिया, कमलाकांत मिश्र समेत लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें