Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक को उठा ले गई उत्तराखंड पुलिस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 11:52 PM (IST)

    पीलीभीत : उत्तराखंड पुलिस कोतवाली पुलिस को सूचना दिए बिना ही ग्राम वैद्यखेड़ा से एक युवक को उठा ले गयी। परिजनों ने युवक का अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।

    अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम वैद्यखेड़ा निवासी योगेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत आठ अगस्त को लगभग सायं पांच बजे उत्तराखंड पुलिस का एक दरोगा चार सिविल ड्रेस में अपने साथियों के साथ गांव आए। आरोप है कि उसके भाई राकेश कुमार (24) पुत्र नंदराम को पकड़ लिया। उस समय वह पूर्व प्रधान वेदराम की चौपाल पर बैठा था। वेदराम व अन्य ग्रामीणों ने भाई को पकड़कर ले जाने का कारण पूछा तो उन्होंने उन्हें धमकाया और जबरन गाड़ी में बैठाकर भाई को ले गए। ग्रामीण ने उक्त लोगों द्वारा भाई का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवक को पकड़कर ले जाने के संबंध में कोई सूचना उत्तराखंड पुलिस ने नही दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें