बदायूं दुष्कर्म कांड को मीडिया ने दिया तूल: राज्यमंत्री
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार ने बदायूं सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड को मीडिया में तूल दिए जाने पर शिकवा किया। एसपी डीएम पर कार्यवाही और संबंधित सर्किल के दरोगा पर कार्रवाई न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दरोगा की गलती नहीं है। डीएम एसपी की बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसीलिए उन पर कार्रवाई हुई है। रविवार को चौधरी निहाल सिंह डिग्री कॉलेज के उद्घाटन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होनें यह बातें कहीं।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने घटना पर तत्परता दिखाई है लेकिन मीडिया में इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। हर जगह हर राज्य मे दुष्कर्म घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया पर राय रखते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय जल्द मिलना चाहिए। कभी-कदार न्याय में देरी से मुल्जिम बच जाते हैं। कहा कि वाकई दुष्कर्म जैसी घटनाओं से बेटियों का जीवन बर्बाद हो जाता है। लिहाजा दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर चिंतन शिविर के आयोजन की जरूरत है। ताकि समाज जागरुक हो, और अपराध कम हो सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।