पीलीभीत में हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक कर मार डाला
भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 204-205 के पास रात में आये 6 नेपाली हाथियों ने सीमा पर बसे नेपाल के गांव बेलोरी निवासी युवक को पटक-पटक कर मार डाला।
पीलीभीत ( जेएनएन)। नेपाल सीमा पर फिर बीती रात हाथियों ने कहर बरपाया। भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 204-205 के पास रात में आये 6 नेपाली हाथियों ने सीमा पर बसे नेपाल के गांव बेलोरी निवासी युवक को पटक-पटक कर मार डाला।
जंगली हाथी ने कतर्नियाघाट रेंज में ग्रामीण को रौंदकर मार डाला
ग्रामीणों ने शोरगुल किया तो हाथी भारतीय क्षेत्र के गांव कृष्णानगर, चंद्रनगर, खजुरिया और कमलापुरी गांव के करीब आ गए और फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों के आने से सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी जवान भी भय के कारण लौट गए। कमलापुरी पोस्ट के एसएसबी सब इंस्पेक्टर धुखाराम ने बताया कि रात 6 हाथियों ने तबाही मचाई। पांच माह पहले भी हाथियों ने कमलेश नाम के युवक को मौत के घाट उतार दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।