जंगली हाथी ने कतर्नियाघाट रेंज में ग्रामीण को रौंदकर मार डाला
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में आज जंगली हाथी ने ग्रामीण को रौंदकर मार डाला।
बहराइच (जेएनएन)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में आज जंगली हाथी ने ग्रामीण को रौंदकर मार डाला। बहराइच सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर निवासी लेखराज (40) पुत्र मालती बिछिया बाजार राशन लेने गए थे। वापस घर लौटते समय कतर्नियाघाट रेंज के बीट संख्या एक से होकर वह गुजर रहे थे कि अचानक जंगली हाथी ने उन पर हमलाकर रौंद दिया।
अब पर्यटक 'राजाजी टाइगर रिजर्व' में ले सकेंगे एलीफेंट सफारी का लुत्फ
हाथी का पागलपन देख पीछे आ रहे ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए। शोर-शराबा सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के शोर-शराबे के बाद भी हाथी घटनास्थल पर ही डटा रहा। रेंजर वनकर्मियों के साथ जब पहुंचे तो किसी तरीके से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। रेंजर गयादीन ने बताया कि ग्रामीण की मौत हाथी के हमले से हुई है। मृतक के परिवारीजन को निर्धारित मुआवजा दिलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।