Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगली हाथी ने कतर्नियाघाट रेंज में ग्रामीण को रौंदकर मार डाला

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 11:18 PM (IST)

    कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में आज जंगली हाथी ने ग्रामीण को रौंदकर मार डाला।

    बहराइच (जेएनएन)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में आज जंगली हाथी ने ग्रामीण को रौंदकर मार डाला। बहराइच सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर निवासी लेखराज (40) पुत्र मालती बिछिया बाजार राशन लेने गए थे। वापस घर लौटते समय कतर्नियाघाट रेंज के बीट संख्या एक से होकर वह गुजर रहे थे कि अचानक जंगली हाथी ने उन पर हमलाकर रौंद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पर्यटक 'राजाजी टाइगर रिजर्व' में ले सकेंगे एलीफेंट सफारी का लुत्फ

    हाथी का पागलपन देख पीछे आ रहे ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए। शोर-शराबा सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के शोर-शराबे के बाद भी हाथी घटनास्थल पर ही डटा रहा। रेंजर वनकर्मियों के साथ जब पहुंचे तो किसी तरीके से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। रेंजर गयादीन ने बताया कि ग्रामीण की मौत हाथी के हमले से हुई है। मृतक के परिवारीजन को निर्धारित मुआवजा दिलाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner