Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरीपुर रेंज में बाघ की मौत, हड़कंप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 May 2012 10:24 PM (IST)

    पीलीभीत: वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। जिले के हरीपुर वन रेंज में गुरुवार को एक बाघ की मौत हो गई। बाघ का शव तालाब किनारे मिला। वन विभाग ने बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए आइवीआरआइ, बरेली भेजा है। वन अफसरों ने बाघ की मौत को स्वभाविक बताते हुए संभावना जताई है कि भीषण गर्मी के कारण बाघ की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार दोपहर में वन विभाग हरीपुर रेंज के कर्मियों को तालाब किनारे बाघ का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिंह, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि तथा अन्य वनाधिकारी मौके पर पहुंच गये। हरीपुर रेंज में स्थित तालाब के किनारे बाघ का आधा हिस्सा पानी के भीतर था, जबकि आधा किनारे था। बाघ के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। वन विभाग ने बाघ के शव को तालाब से बाहर निकलवाकर उसे जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए आइवीआरआइ भेजा जा रहा है।

    प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि बाघ की मौत स्वभाविक प्रतीत होती है। कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बाघ संभवत: पानी पीने तालाब किनारे पहुंचा, तभी उसकी मौत हो गई होगी, क्योंकि बाघ का आधा शरीर तालाब के भीतर था। बाघ की उम्र भी लगभग पंद्रह सोलह साल होने का अनुमान है। वहीं बाघ की स्वभाविक आयु भी पंद्रह से 18 साल तक ही होती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर