विद्यालयों में आज होगा सूर्य नमस्कार यज्ञ
पीलीभीत: स्वामी विवेकानंद की सार्द्धशती वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालयों में सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन सोमवार को हो रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शहर के चिरौंजीलाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र मिश्र के अनुसार सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे विद्यालय के ग्राउंड पर छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार यज्ञ में विभिन्न आसन कराकर अंधकार से उजाले की ओर अपने जीवन के कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूर्य सभी को प्रकाश देता है। ऐसे में सूर्य नमस्कार आसन के माध्यम से विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिलेगी।
बीसलपुर: स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सार्द्धशती समारोह के तहत सोमवार को विद्यालय प्रांगण में सूर्य नमस्कार यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व सरस्वती शिश मंदिर विद्यालय के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगी। प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने सूर्य नमस्कार यज्ञ के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि इस यज्ञ के करने से मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन यह यज्ञ अवश्य करना चाहिए। इस विषय में कल सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने में संघ के नगर संघ संचालक भद्रपाल गंगवार, विद्यालय प्रबंधक विष्णु गोयल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे।
पूरनपुर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नगर के सभी इंटर कालेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होकर सूर्य नमस्कार यज्ञ में सहभागी बनेंगे। प्रधानाचार्य चंद्रभान के अनुसार सूर्य नमस्कार करने से सात प्रकार के आसन का लाभ मिलता है। यह मन, बुद्धि में एकाग्रता लाने वाला है। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।