प्रेमी संग मिल पति को मार कर दफनाया फिर पुलिस से बोली- गुम पति को ढूंढ़ के लाओ
राहुल के साथ मोहसिना का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। राहुल भी देहरा का ही रहने वाला है। दोनों ने मिलकर नजाकत की संपत्ति हड़पना चाहते थे। इसी वजह से हत्या की साजिश रची थी।
नोएडा (जेएनएन)। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित संतोष कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर दी। दस मार्च को पति की हत्या करने के बाद उसने शव रूपबास गांव के जंगल में मिट्टी में दफना दिया।
इसके बाद सूरजपुर कोतवाली में दस मार्च को ही तहरीर दी कि उसका पति कहीं गुम हो गया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। बुधवार को जब पति का शव मिला और पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो जो सच सामने आया वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी।
मूल रूप से हापुड़ के देहरा का रहने वाला 35 वर्षीय नजाकत अपनी पत्नी मोहसिना व छह साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा की संतोष नगर कॉलोनी में रहता था। उसका ग्रेटर नोएडा में अपना मकान है। नजाकत के बड़े भाई की कुछ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी, जबकि बड़े भाई की पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती है। दस मार्च को मोहसिना ने सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति कही गुम हो गया है।
यह भी पढ़ेंः जीजा ने दोस्तों संग साली से किया हरियाणा में गैंगरेप, पंजाब में मिली बेहोश
पुलिस ने जांच शुरू की तो पत्नी की बात झूठी निकली। पुलिस ने बुधवार को जब सख्ती से पूछताछ की तो महिला का हौसला टूट गया। उसने बताया कि नजाकत की हत्या उसने व उसके प्रेमी राहुल ने दस मार्च की सुबह गला दबाकर कर दी थी।
शव को जंगल में दबा दिया था। राहुल के साथ मोहसिना का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। राहुल भी देहरा का ही रहने वाला है। दोनों ने मिलकर नजाकत की संपत्ति हड़पना चाहते थे। इसी वजह से हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने जब बुधवार को शव बरामद किया तो जंगल में मिट्टी में दबे शव को जानवर बुरी तरह से नोंच चुके थे। पुलिस ने कपड़े से शव की शिनाख्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।