SP के नए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने उड़ाई मुलायम-शिवपाल समर्थकों की नींद
मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के खेमे से आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तय प्रत्याशी असमंजस में हैं। ...और पढ़ें

नोएडा (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में जारी वर्चस्व की जंग के बीच पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के खेमे से आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तय प्रत्याशी असमंजस में हैं। अखिलेश यादव के पार्टी की कमान संभालने के बाद और फिर नरेश उत्तम के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उम्मीदवारी खतरे में नजर आ रही है।
यहां पर बता दें कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव के भी बेहद करीबी हैं। एेसे में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना लाेगाें काे अाैर भी हैरत में डाल रहा है। वहीं, पार्टी के घोषित उम्मीदवारों को गणित गड़बड़ाने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
जेवर सीट से प्रत्याशी बेवन नागर और दादरी से कैंडिडेट रविंद्र भाटी मुलायम सिंह यादव व शिवपाल के खेमे के माने जाते हैं। दोनों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। वहीं इनके सामने अगर अखिलेश खेमे के प्रत्याशी उतरते हैं तो दोनों पक्ष एक-दूसरे के वोट काटेंगे। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।
टिकट दावेदारों में फिर जागी उम्मीद
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान व बदले समीकरण से नेताओं को टिकट मिलने की उम्मीद को पंख लग गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर नरेश उत्तम के बैठने के बाद उन्हें दादरी समेत जिले की तीनों विधानसभा सीटों में उम्मीदवारों को लेकर बदलाव होने की उम्मीद है। अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए नेता जुट गए हैं।
वहीं, नरेश उत्तम को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं। कई जगह तो मिठाई तक बांटी गई। दादरी के सपा जिला महामंत्री शकील शैफी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजीत भाटी ने कहा कि वह भी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखेंगे। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अनीस अहमद, राशिद मलिक, जिला सचिव भूपन भाटी, इदरीश शैफी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।