Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में वार्डन ने जांच के नाम पर उतरवाए छात्राओं के कपड़े

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 01:40 PM (IST)

    स्कूल का शौचालय बंद होने पर वार्डन ने गंदगी का पता लगाने के लिए कुछ छात्रओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। गुस्साए अभिभावकों ने हंगामा किया। बीएसए और सीओ ने अभिभावकों को शांत किया।

    मुजफ्फरनगर में वार्डन ने जांच के नाम पर उतरवाए छात्राओं के कपड़े

    मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। स्कूल का शाौचालय बंद होने के बाद भी वहां पर गंदगी होने पर वार्डन ने छात्राओ के कपड़े उतरवाकर कारण जानना चाहा। वार्डन के इस शर्मसार करने वाले आचरण के कारण हंगामा हो गया। मामला खतौली के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, तिंगाई गांव का है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां स्कूल का शौचालय बंद होने पर वार्डन ने गंदगी का पता लगाने के लिए कुछ छात्रओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। गुस्साए अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। बीएसए और सीओ ने अभिभावकों को शांत किया। अब वार्डन के खिलाफ कार्रवाई का अश्वासन दिया।

    कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तिंगाई में छह से 14 वर्ष तक की बालिकाएं पढ़ती हैं और विद्यालय में रहती हैं। रविवार को विद्यालय की वार्डन ने विद्यालय की दीवार पर लगे खून के धब्बे व शौचालय चोक होने का कारण छात्राओं से पूछा। विद्यालय की छात्राओं का आरोप है कि इस वार्डन ने करीब 30 बालिकाओं के कपड़े उतरवाकर चेक किया। इस कृत्य से घबराई बालिकाओं ने अपने अभिभावकों को अवगत कराया।

    अधिकारी गंभीर नहीं

    कल दर्जनों अभिभावक विद्यालय पहुंचे और विरोध में जमकर हंगामा किया। बेसिक शिक्षाधिकारी चन्द्रकेश यादव व सीओ राजीव कुमार गौतम व इंस्पेक्टर पाणी सिंह रवेला विद्यालय पहुंचे। अभिभावकों का आरोप है कि घटना की सूचना के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई। बीएसए ने घटना पर नाराजगी जताते हुई वार्डन सुरेखा तोमर की फटकार लगाते हुए उन सभी अभिभावकों को जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। रसोइया ने भी वार्डन पर भोजन बनाने के लिए उचित मात्र में सामान नहीं देने का आरोप लगाया। 

    साजिश का आरोप

    वार्डन सुरेखा तोमर का कहना है कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के कारण कुछ अभिभावक व शिक्षक उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। बालिकाओं की तलाशी लेने की घटना को अपनी गलती बताया।

    दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

    बीएसए चंद्रकेश यादव ने बताया कि अभिभावकों के अवगत कराने पर वह कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे। जांच के बाद यदि वार्डन दोषी पायी गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    जांच करेगी पांच सदस्यीय टीम

    बीएसए ने बताया कि इस वार्डन पर कार्रवाई होगी। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। पांच सदस्यीय टीम का गठन करने के बाद अब इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर वह जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखेंगे।