Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीम आर्मी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 02:45 PM (IST)

    कोतवाली देहात में मनजीत सहित चार लोगों के खिलाफ जातीय हिंसा फैलाने समेत विभिन्न धाराओं में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भीम आर्मी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

    मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़काने व आगजनी का आरोपित 12 हजार का इनामी भीम आर्मी के राष्ट्रीय मंजीत नौटियाल को रतनपुरी थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया। थाना बेहट के रविदास खालसा निवासी मंजीत नौटियाल उर्फ सरदार भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, विनय रत्न तथा कमल वालिया पर सहारनपुर पुलिस ने एक जून को 12-12 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली देहात में चारों के खिलाफ जातीय हिंसा फैलाने समेत विभिन्न धाराओं में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। मंजीत नौटियाल व विनय रत्न तभी से फरार चल रहे हैं, जबकि रावण व वालिया गिरफ्तार हो गए थे। सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी पुलिस ने कल्याणपुर चौकी के पास से यह गिरफ्तारी की।

    यह भी पढ़ें: मैला ढोने वालों से मुक्त होगा सुल्तानपुर: वरुण गांधी

    चर्चा यह भी है कि पुलिस उसे फरीदाबाद से पकड़कर लाई है और यहां गिरफतारी दिखाई है। एक दिन पूर्व भी यह चर्चा थी कि मंजीत को फरीदाबाद में बिना अनुमति सभा करते पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। हालांकि वहां की पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। 

    यह भी पढ़ें: गौरव नहीं, हमारी संस्कृति पर कलंक है ताज महल: संगीत सोम