Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाड़ा को मारकर सींग काट ले गए शिकारी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 May 2012 11:59 PM (IST)

    भोपा (मुजफ्फरनगर)। भोपा रजवाहे की पटरी पर शिकारियों ने पहाड़ा को मारकर उसके सींग काट लिए। अचानक किसानों के आने पर शिकारी मृत पहाड़ा को वहीं छोड़कर फरार हो गए। दूसरी ओर एक घायल पहाड़े को किसानों ने बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के रजवाहे की पटरी के समीप पानी की तलाश में आए एक पहाड़े को शिकारियों ने घेरकर मौत के घाट उतार दिया तथा उसके दोनों सींग काट लिए। इस बीच किसानों के आने से मृत पहाड़े को वहीं छोड़ कर सभी शिकारी फरार हो गए। उधर, बेलड़ा-सिकन्दरपुर मार्ग पर ईट भट्ठे के निकट घायल पहाड़े को शिकारी दौड़ा रहे थे, जिन्हें किसानों ने घेरना शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख शिकारी भाग गए। जानकारी पर पहुंचे वन रक्षक नेत्रपाल ने घायल पहाड़े को मोरना पशु चिकित्सालय पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि पहाड़े के पैर में गोली लगी हुई थी। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी मोरना नवीन पीतांबर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गेहूं व गन्ने की फसल कटने के बाद जंगल में जानवरों को छिपने में परेशानी आ रही है। पहाड़े की हत्या कर सींग काटने के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर