Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा के यूएन में दिए भाषण की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की तारीफ

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Sun, 24 Sep 2017 01:37 PM (IST)

    हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रचार पाने का एक तरीका बताया।

    सुषमा के यूएन में दिए भाषण की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की तारीफ

    मुरादाबाद (जेएनएन)। मुरदाबाद में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान की सराहना की। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का बड़े ही अच्छे ढंग से पक्ष रखा है। वह प्रतिभाशाली हैं, इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रचार पाने का एक तरीका बताया।

    यह भी पढ़ें: हत्या करने के बाद प्रयाश्चित के लिए दोषी कर रहे पीड़ित परिवार की मदद

    उन्होंने कहा, 'कई वस्तुओं पर सब्सिडी खत्म कर करों का बोझ लाद दिया गया है जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वह यहां मिशन 2019 की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए आए थे।

    यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध कर रहीं बीएचयू की छात्राओं पर पुलिस का लाठीचार्ज