Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आबिद को प्रवीण बताने पर पुलिस और खुफिया की उलझन बढ़ी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 10:17 AM (IST)

    जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद को मेरठ के न्यू गोविंदपुरी की महिला प्रभा द्वारा अपना पति प्रवीण बताने से खुफिया इकाई में हड़कंप मच गया है। ...और पढ़ें

    मेरठ (जेएनएन)। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद को मेरठ के न्यू गोविंदपुरी की महिला प्रभा द्वारा अपना पति प्रवीण बताने से खुफिया इकाई में हड़कंप मच गया है। कई एजेंसियों ने प्रवीण की पत्नी से पूछताछ की है। प्रभा ने कहा है कि आबिद उर्फ प्रवीण की मां महेश देवी का डीएनए टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई का पता चल सके। इस परिवार ने सरकार से एक बार आबिद से मिलने की इच्छा भी जताई है। उनका कहना है कि आबिद से उनके बेटे प्रवीण का चेहरा मिलता है। आबिद को देखकर ही दंपती लखनऊ में पहुंचा था, जबकि प्रभा अभी भी घर में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    उत्तर प्रदेश के सभी समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    लखनऊ में विशेष अदालत ने दो दिन पहले जिन तीन आतंकियों को पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद का फिदाइन मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है, उनमें से आबिद की पहचान पर पूरे देश में हलचल मच गई है। मेरठ की महेश देवी ने लखनऊ में पहुंचकर कहा था कि आबिद उनका बेटा है। उसका नाम प्रवीण है, जो 5 मई 2006 से लापता है। उसे दिल्ली पुलिस उठाकर ले गई थी। वह सूमो चालक है। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश मार गिराए थे। पुलिस ने उस समय प्रवीण के फरार हो जाने का दावा किया था। उसका तब से कोई पता नहीं है। उसकी पत्नी प्रभा और बेटा अंशुल है, जो उस समय छह माह का था। प्रभा ने बताया कि आबिद का चेहरा प्रवीण से पूरी तरह मिलता है। उसने बताया कि प्रवीण के हाथ में भी उनका नाम लिखा हुआ है।

    तब भी लगाए थे पुलिस पर आरोप

    प्रवीण की पत्नी प्रभा और मां महेश देवी ने उसी समय आशंका जाहिर की थी कि पोल खुलने के डर से पुलिस ने प्रवीण को गायब किया है। तर्क था कि प्रवीण पुलिस मुठभेड़ की पोल खोल सकता था। इसलिए उसे गायब किया गया था। प्रभा ने बताया कि प्रवीण ही आबिद है। मैं आज भी सुहागिन हुं। मेरे बच्चे को उसके पिता का साया मिल सके। उन्होंने आबिद को आतंकी बनने की पूरी कहानी के बारे में जानकारी भी सरकार से मांगी है।

    खुफिया विभाग ने ली जानकारी

    कंकरखेड़ा के न्यू गोविंदपुरी में एलआइयू से लेकर आइबी की टीम ने पहुंचकर प्रवीण की पत्नी प्रभा और बहन प्रियंका से अलग-अलग जानकारी ली है। प्रवीण की मां अभी लखनऊ से नहीं लौट पाई है। बाकी परिवार के सदस्यों ने आबिद को ही प्रवीण बताया है।