Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में घुसकर पूर्व मंत्री याकूब की बेटी ने छात्राओं को चाबुक से पीटा

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 03:26 PM (IST)

    करीब 50 मिनट तक इन लोगों ने शिक्षण ठप रखा, मौके पर पहुंची पुलिस को प्रबंधन ने आंतरिक मामला बताकर लौटा दिया।

    स्कूल में घुसकर पूर्व मंत्री याकूब की बेटी ने छात्राओं को चाबुक से पीटा

     मेरठ (जागरण संवाददाता)। मेरठ में ऐसा वाकया सामने आया है जिसने जिले की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। सरकार और प्रशासन के इकबाल को सीधे चुनौती दी गई। छावनी इलाके में वेस्ट एंड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स में सोमवार सुबह पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बेटी ने एक दर्जन युवकों के साथ तालिबानी अंदाज में कक्षा में घुसकर चाबुक से छात्रा को पीटा और शिक्षक-शिक्षिकाओं से जमकर बदसलूकी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 50 मिनट तक इन लोगों ने शिक्षण ठप रखा। मौके पर पहुंची पुलिस को प्रबंधन ने आंतरिक मामला बताकर लौटा दिया। विवाद की वजह छात्राओं के स्कूल से गैरहाजिर होने पर फटकार लगाना बताई जा रही है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एक अभिभावक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, कार्रवाई की जा रही है।

    सोमवार सुबह स्कूल की असेंबली खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बेटी एक गार्ड, चार युवतियों और दर्जनों युवकों के साथ स्कूल परिसर में जबरन घ़ुसी। पीटीआइ रीमा त्यागी व अलीशा नाम की छात्रा को सबक सिखाने का एलान करते हुए ये लोग ऊपरी मंजिल पर बने कक्षा आठ के कमरे में जा घुसे।

    वहां अलीशा नाम की छात्र को चाबुक से पीटा। उसे बचाने पहुंची शिक्षिका ममता कपूर के साथ भी बदसलूकी की गई। करीब 50 मिनट तक हंगामा होता रहा। हमलावरों के कुछ बालक एमपीएस मेन विंग में भी पढ़ते हैं। मारपीट में ये भी शामिल रहे। शनिवार को भी इन छात्रों ने गमले उठाकर खिड़की के कांच तोड़े थे।

    प्रवेश से नहीं रोक सके: सोमवार सुबह स्कूल में प्रधानाचार्या मधु सिरोही नहीं थी। पीटीआइ रीमा त्यागी ने भी छुट्टी ले रखी थी। वारदात के दौरान डरी कई शिक्षिकाओं ने कमरे में स्वयं को छात्राओं के साथ बंद कर लिया। मेन गेट पर तीन गार्ड होने के बावजूद हमलावरों को नहीं रोका जा सका। घटना के समय 100 नंबर पर मिली सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रबंधन ने आंतरिक मामला बताते हुए लौटा दिया।

    दहशत में हैं अभिभावक भी: सरेआम स्कूल परिसर में गुंडई से अभिभावक दहशत में हैं। परिजनों के वाट्सएप ग्रुप में दिन भर चर्चा होती रही मंगलवार को बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं।

    अलीशा के पिता ने दी तहरीर: पिता यूसूफ की तहरीर पर सदर थाने में रूमशा के परिजनों द्वारा अलीशा व अन्य छात्रओं से मारपीट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यूसूफ का कहना है कि इस तरह कक्षा में घुसकर हमला करने से स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने स्कूल से पुलिस के नाम मिला एक शिकायत पत्र भी दे दिया है जिसमें घटना का जिक्र है।

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार आज पेश करेगी पहला बजट, कई योजनाओं की हो सकती है घोषणा

    वहीं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी कहते हैं, 'मेरे परिवार की बच्ची सोमवार को भी स्कूल गई थी। उनके साथ कोई वारदात नहीं हुई और न ही मेरे परिवार से कोई सदस्य पिछले सप्ताह या सोमवार को स्कूल गया। मुझे नहीं पता फोटो में कौन है।'

    यह भी पढ़ें: अनंतनाग में सुरक्षा बढ़ाई गई, यूपी के अमरनाथ यात्री सुरक्षित

    comedy show banner
    comedy show banner