मेरठ के 32 वर्षीय 'नेता' पर दर्ज हैं 36 मुकदमे
इकरामुद्दीन के खिलाफ मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या की कोशिश, गैंबलिंग एक्ट, चोरी, लूट, गुंडा एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम सहित कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं।
मेरठ (जागरण संवाददाता)। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश इकरामुद्दीन ऊर्फ नेता को शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि 32 वर्षीय आरोपी पर 36 मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना भावनपुर, थाना इंचौली व थाना परीक्षितगढ़ के कई मुकदमों में वांछित था।
थाना भावनपुर के गांव जेई निवासी इकरामुद्दीन उर्फ नेता वर्तमान में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में रहता था। शुक्रवार रात डेढ़ बजे सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने नेता को जामिया रेजीडेंसी के पास घेरकर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2007 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और दस वर्ष में कई वारदातों को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: किसानों ने माना, कर्जमाफी से उन्हें मिली संजीवनी
एसपी सिटी ने बताया कि इकरामुद्दीन के खिलाफ मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में हत्या की कोशिश, गैंबलिंग एक्ट, चोरी, लूट, गुंडा एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम सहित कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेस वार्ता में सीओ दिनेश कुमार शुक्ला, लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी राशिद अली मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।