Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2015 08:23 PM (IST)

    मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स पर श्रद्धालुओं अर्थात जायरीनों

    मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स पर श्रद्धालुओं अर्थात जायरीनों के लिए रेलवे बोर्ड तीन अदद स्पेशल ट्रेनें मऊ-मुहम्मदाबाद होकर चलाएगा। इस संबंध में रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने बताया कि 05285 बरौनी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल दिन बुधवार को मऊ से 15:55, मुहम्मदाबाद से 16:25, आजमगढ़ से 17:13 पर मिलेगी। यह ट्रेन लखनऊ 23:25, आगरा फोर्ट 7:25, जयपुर 14:05 पर रुकते हुए अजमेर 19:30 पर पहुंचेगी। 05286 अजमेर से 29 अप्रैल दिन बुधवार को प्रात: 5:25 पर चलकर शाहगंज 5:25, आजमगढ़ 8:57, मुहम्मदाबाद 9:18, मऊ 9:45 रूकते हुए बरौनी 19:30 पर पहुंचेगी। इसमें कुल 16 डिब्बे है। इसमें साधारण 10, शयनयान 4, एसी 2 कोच लगेंगे। इस ट्रेन से जाने वाले जायरीन अजमेर पहुंचकर जुमा की नमाज में भी शामिल हो सकेगे। कुरैशी ने बताया कि एक और स्पेशल ट्रेन 05711 न्यूजल वाई गुड़ी से 16 एवं 23 अप्रैल को मऊ 20:40, मुहम्मदाबाद 21:14, आजमगढ़ 21: 35, लखनऊ 4:45, मुराबाद 10:00, गाजियाबाद 12:28, रेवाड़ी 15:40 पर रूकते हुए अजमेर 21:55 पर पहुंचेगी। 05712 स्पेशल अजमेर से 18 एवं 25 अप्रैल को प्रात: 7:30 पर चलकर आजमगढ़ 8:40, मुहम्मदाबाद 9:10, मऊ 9:55 रूकते हुए न्यूजलवाई गुड़ी 2:15 पर पहुंचेगी। इसमें कुल 17 कोच हैं। इसमें साधारण 8, शयनयान 5, एसी 2, एसी टू 2 डिब्बे रहेंगे। यात्री अपनी-अपनी सुविधानुसार आरक्षण करा लें। चालू टिकट लेते समय यात्री इस बात को ध्यान रखें कि 58 साल की महिला का टिकट आधा लगता है। इसलिए टिकट लेते समय महिला बुजुर्ग यात्री कहना आवश्यक है अन्यथा 40 प्रतिशत ही छूट मिलेगी। शाहआलम कुरैशी ने इन ट्रेनों के चलाए जाने पर रेलमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें