सपा-बसपा करा रही संगठित अपराध,शीघ्र होगी बड़ी कार्रवाई: साक्षी महाराज
उन्नाव के सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी ने कहा कि सपा-बसपा प्रदेश में प्रायोजित तरीके से अपराध करा रही हैं। शीघ्र बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ...और पढ़ें

मथुरा (जेएनएन)। उन्नाव के सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी ने कहा है कि योगी जी नए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए सपा-बसपा प्रदेश में प्रायोजित तरीके से अपराध करा रही हैं। प्रदेश सरकार अपराधियों को चिन्हित कर रही है। शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। एफसीआइ स्टैंडर्ड कमेटी के सदस्य साक्षी ने यहां एक पेट्रोल पंप की जांच भी की। दिल्ली जा रहे सांसद साक्षी ने रविवार को यहां जागरण से बातचीत में शिक्षामित्रों के मुद्दे पर सपा-बसपा सरकार पर तंज कसा। बोले कि अंधा बांटे रेवड़ी, फिर-फिर अपने को देय। सपा-बसपा छोड़कर आ रहे नेताओं के बारे में कहा कि सब लोग रस्सी तोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। आने वाले जानते हैं कि आगे भी मोदी ही रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन और पुतला दहन
इससे पहले साक्षी अचानक गोवर्धन चौराहा स्थित जगदीश पेट्रोल पंप पर रुक गए। यहां उन्होंने पेट्रोल की माप और गुणवत्ता की जांच की। पांच लीटर के जग से पेट्रोल भरवाकर देखा कि पंप से सही मात्रा में पेट्रोल दिया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा पेट्रोल की डेंसिटी की भी जांच की। दोनों ही जांच में पंप खरा उतरा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पेट्रोल पंपों में चिप लगने की घटनाओं का पर्दाफाश होने से पंप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जा रहे हैं, इसलिए वे औचक चेकिंग कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।