हिस्ट्रीशीटर रमेश सिंह काका की 68.32 लाख की संपत्ति सीज
पूर्वांचल के कुख्यात रमेश सिंह काका के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। उसके पैतृक गांव कैथवली स्थित 68 लाख की संपत्ति को सीज कर दिया गया। ...और पढ़ें

मऊ (जेएनएन)। पूर्वांचल के अपराध जगत में कुख्यात हो चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह काका के विरुद्ध रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर उसके पैतृक गांव कैथवली स्थित 68 लाख 32 हजार की संपत्ति को सीज कर दिया गया। इसी के साथ 12 बिस्वा भूखंड पर निॢमत भवन में स्थित राइस मिल पर भी राज्य संपत्ति विभाग का ताला जड़ दिया गया। इस संपत्ति में काका या उसके परिवार के किसी भी सदस्य का प्रवेश या छेड़छाड़ प्रतिबंधित कर दिया गया। कार्रवाई उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में हुई।
यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों का अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन और पुतला दहन
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैथवली गांव निवासी गैंगस्टर रमेश सिंह काका के खिलाफ पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में 60 मुकदमे दर्ज हैं। काका के आपराधिक साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी जिला पुलिस की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। अब बारी थी उसके आॢथक स्रोतों को खत्म करने की। इसके तहत जिलाधिकारी ने उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अॢजत की गई संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। उसकी संपत्ति जब्त करने के लिए ही रविवार को उपजिलाधिकारी सदर डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार सदर, राजस्व विभाग के कर्मचारी, नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार, थानाध्यक्ष सरायलखंसी फोर्स के साथ कैथवली गांव पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।