20 हजार बच्चे करेंगे सूर्य नमस्कार
मैनपुरी: स्वामी विवेकानंद की शार्ध सदी समारोह पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में 18 फरवरी को जनपद में 400 स्कूलों के लगभग 20 हजार छात्र प्रतिभाग करेंगे, जिन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने का दायित्व स्कूल के व्यायाम शिक्षक का होगा।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम के जिला संयोजक राहुल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनपद के 450 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से संपर्क किया गया है। सूर्य नमस्कार में 9 से 18 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। जिसमें प्रत्येक स्कूल से लगभग 25 से 50 बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम नगर स्तर से ब्लॉक स्तर तक के स्कूलों पर आयोजित किया जायेगा।
नगर प्रभारी एवं सह संयोजक उपेन्द्र यादव ने बताया कि नगर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगभग 50 स्कूलों से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर का सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित क्रिश्चियन स्कूल मैदान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें लगभग 40 स्कूलों के 2000 छात्र प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं। कार्यक्रम कल प्रात: 10 बजे निर्धारित समय पर शुरू होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।