Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल साइट पर भाजपा विधायक के विवादित वीडियो से मचा बवाल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 08:07 AM (IST)

    भाजपा के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत का विवादित बयान सामने आया है। इससे बवाल मच गया है।

    सोशल साइट पर भाजपा विधायक के विवादित वीडियो से मचा बवाल

    महोबा (जेएनएन)। अमरनाथ यात्रियों पर हमले की हर ओर तीखी निंदा हो रही है। यह मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है। ऐसे में भाजपा के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो अपलोड किया है और इससे बवाल मच गया है। सोशल साइट्स पर वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिंदुस्तान दिया गया। भारत हिंदुओं का देश है, अल्पसंख्यकों का नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मुसलमान कहते हैं वह इसी देश में पैदा हुए हैं उन्हें यहां से कोई भगा नहीं सकता। हमने भगाने की बात ही नहीं की। यदि सौ करोड़ हिंदू भगाने की बात करने लगे तो तुम यहां नहीं रुक सकोगे। इसके साथ भाजपा के चरखारी विधायक ने कई और विवादित बयान दिये हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में इसकी जोरदार चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि विधायक बृजभूषण राजपूत से संपर्क करने पर उनका फोन बंद आ रहा है, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत के पुत्र हैं और पहली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चरखारी से विधायक बने हैं। इस मामले में गंगाचरण राजपूत से संपर्क करने की कोशिश हुई तो उनका फोन ही नहीं उठा। भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है, जो बयान विधायक ने दिया है इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं यह उनकी निजी राय हो सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner