इरान के तीन युवकों को इमीग्रेशन ने रोका
महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर मंगलवार की शाम आब्रजन अधिकारियों ने जांच के दौरान तीन इरानी य
महराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर मंगलवार की शाम आब्रजन अधिकारियों ने जांच के दौरान तीन इरानी युवकों को संदेह के आधार पर रोक लिया। आब्रजन विभाग के अनुसार इरानी युवकों का वीजा की अवधि समाप्त हो गयी है। तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
शाम को दिल्ली-सोनौली की बस से तीन इरानी युवक सोनौली आए और पैदल ही सीमा की ओर जाते देख आब्रजन कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने उनके पासपोर्ट व वीजा की जांच की तो मालूम हुआ कि जो वीजा उनके पास है उसकी अवधि समाप्त हो गयी है। इस पर आब्रजन अधिकारियों ने आईबी हेड आफिस दिल्ली को उनके फोटो व उनसे प्राप्त सूचना को भेज दिया है। इमीग्रेशन इंचार्ज प्रसाद कुमार ने बताया कि तीनों युवक वीजा का डेट बढ़ाने के लिये बिना सामान के दिल्ली से सोनौली सीमा आए। तीनों के बारे में आईबी हेड आफिस दिल्ली में सूचना और फोटो भेज दिए गए है।
----
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।