अखिलेश का सुझाव : युवा पीढ़ी समझे कार्टून का महत्व
लखनऊ, (जाब्यू)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को कार्टून का महत्व समझने की सलाह दी। उन्हो ...और पढ़ें

लखनऊ, (जाब्यू)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को कार्टून का महत्व समझने की सलाह दी। उन्होंने आज प्रेस क्लब लखनऊ में विख्यात कार्टूनिस्ट राम उग्रह के कार्टून संग्रह 'इंडिया : ए कार्टून क्रॉनिकल' का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने राजनीति की नई पीढ़ी के लोगों को कार्टून को समझने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लम्बे-चौड़े लेख जो बात प्रभावशाली ढ़ंग से नहीं कह पाते वह बात एक कार्टून के माध्यम से सरलता से बतायी और समझायी जा सकती है और यही कार्टून की खूबी और खूबसूरती होती है। कार्टून के क्षेत्र में राम उग्रह के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री उग्रह ने राम मनोहर लोहिया, इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर जैसी राजनीतिक हस्तियों पर कार्टून बनाकर ख्याति अर्जित की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।