अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी ने बुलाई समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम पर जानकारी लेंगे।
लखनऊ (जेएनएन)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में समीक्षा बैठक बुलाई है। समीक्षा बैठक के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम पर जानकारी लेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। इसके तहत बैठक में सभी आला अफसरों को भी तलब किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने सुरक्षा और आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अफसरों को भी तलब किया है। बैठक का आयोजन एनेक्सी भवन में किया गया है।
यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन के विरोध पर महिला को ससुराल वालों ने पीटा
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है। मुख्य कार्यक्रम होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लखनऊ में योग करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम का आयोजना रमाबाई रैली स्थल पर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।