Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति के रहते अमेठी में आइआइटी क्यों नहीं: प्रियंका

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2015 02:33 PM (IST)

    रायबरेली पहुंची प्रियंका वाड्रा, गांव वालों का लिया हालचाल

    लखनऊ। बुधवार को अमेठी पहुंची प्रियंका वाड्रा ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोला, एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि क्या मंत्री जी इसके प्रति जवाब देह ैं कि अभी भी अमेठी में आइआइटी क्यों नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले वह बुधवार दोपहर लगभग एक बजे रायबरेली के हैबतपुर गांव पहुंच गई। यहां उन्होंने गांव वालों का हालचाल लिया। इसके पहले लखनऊ एअरपोर्ट और रायबरेली में भी उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके पहले रास्ते में उनकी फ्लीट से टकराकर एक बाइक सवार युवक भी घायल हो गया है।

    अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रियंका वाड्रा बुधवार दोपहर जिले के सरेनी इलाके के गांव हैबतपुर पहुंची। उनका कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि न यहां पानी आता है और न ही बिजली है। विधवा पेंशन भी नहीं मिल रही। प्रियंका ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगी। प्रियंका गांव के रामकुमार के घर के अंदर गईं। उनके परिजनों का हालचाल लिया।