Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को हुई शादी और फिर सुबह हो गया तलाक, जाने क्यों?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 11:06 AM (IST)

    करौदा पचदू में दूल्हे के भांजे पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरात को बंधक बना लिया। निकाह तो हुआ, लेकिन रुखसती नही हो सकी।

    लखनऊ। बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव करौदा पचदू में दूल्हे के भांजे पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरात को बंधक बना लिया। निकाह तो हुआ, लेकिन रुखसती नही हो सकी। उल्टा बीस घंटे बाद ही तलाक हो गया। मंगलवार शाम तक दोनों पक्ष पुलिस थाने में जमा थे और वार्ता जारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- बेटी पर थी बुरी नजर, तलाक चाहती है पत्‌नी

    करोदा पचदू निवासी नासिर की दो पुत्रियों का विवाह तय था। एक बेटी की शादी कोतवाली चांदपुर के मोहल्ला काजीवाली मस्जिद के युवक से और दूसरी की गोकुल नगर में होनी थी। सोमवार को गोकुल नगर निवासी कमरुददीन के लड़के कारी इमरान की बरात आई। लड़की पक्ष का आरोप है कि शाम करीब चार बजे निकाह पढ़े जाने के बाद दूल्हे के भांजे ने दुल्हन के पिता की सेफ में रखे लगभग एक लाख 16 हजार रुपये पार कर दिए। इस पर वहां हंगामा हो गया। गुस्साए लड़की पक्ष ने दूल्हा बने इमरान, पिता कमरुद्दीन, भांजे आकिब, भाई कयामुद्दीन, बहनोई शमशेर अहमद व जुल्फिकार अहमद समेत कई को कमरे में बंधक बना लिया। मंगलवार को दूल्हे से तलाक दिला दिया गया। इसी दौरान किसी तरह कयामुद्दीन व उसके दोनों बहनोई ने मकान से भागकर मामले की सूचना ग्राम प्रधान पति राशिद को दी। ग्राम प्रधान पति मोहम्मद राशिद ने इसकी सूचना थाना कोतवाली देहात पुलिस को दी।

    पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी की बेवफाई सामने लाकर दिया तलाक

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा खुलवाकर दूल्हे इमरान समेत सभी बरातियों को बन्धक मुक्त कराया। पुलिस को देख गांव में भगदड़ मच गयी। पुलिस दुल्हन पक्ष के तीन लोगों इमरान, फरमान व बुफरान को पकड़कर थाने ले आई। शाम तक थाना प्रांगण में दोनों पक्षों में समझौता वार्ता चल रही थी। इंस्पेक्टर शिव कुमार गौड़ का कहना है कि दुल्हन पक्ष के पैसे चोरी होने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। थाने में दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। संभव है कि कोई हल निकल आए।