सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी की बेवफाई सामने लाकर दिया तलाक
एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी की बेवफाई को अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए दुनिया का सामने ला दिया। जिसके बाद उसने पत्नी को तलाक दे दिया।
बेंगलुरू। अपनी पत्नी की बेवफाई के शक से परेशान एक 31-साल के इंजीनियर ने सोचा कि इस बारे में वे पत्नी से बात करें लेकिन फिर उसने ये सोचा कि पत्नी कभी भी अपनी बेवफाई नहीं मानेगी। ऐसे में उस इंजीनियर ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी की सारी करतूत को सामने ला दिया जो उस बेवफा पत्नी से तलाक लेने में बड़ा सबूत बना।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दरअसल, साल 2015 के फरवरी महीने में इस इंजीनियर पति को उस वक्त अपनी पत्नी पर शक हुआ जब उसने अपने घर के कोने में सिगरेट का टुकड़ा पड़ा हुआ देखा। लेकिन, जब कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई और पत्नी ने उसका जोरदार तरीके से खंडन किया उसके बाद इस शख्स ने बेवफाई की ठोस सबूत जुटाने की ठान ली।
उसने फरवरी के अंत में अपने बेडरुम के अंदर घड़ी के पीछे एक कैमरा लगा दिया। लेकिन, कुछ महीनों तक उस कैमरे में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। उसके बाद इंजीनियर पति ने दो और कैमरे लाकर कमरे के अलग-अलग दिशाओं में लगा दिए। इसके साथ ही, अपनी पत्नी के फोन को उसने कुछ एप्लीकेशन के जरिए लैपटॉप से जोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- तलाकशुदा बीवी को मारी गोली, ग्रामीणों ने शौहर को मार डाला
बेगलुरू मेडिएशन सेंटर(बीएमसी) ने बताया कि जुलाई के मध्य में उसे पत्नी की बातचीत के कुछ अंश मिले जिसमें उसकी पत्नी अपने ब्वाइफ्रेंड से फोन पर गर्भ निरोधक लाने के लिए बोल रही थी। इसके अलावा, इंजीनियर की पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पहले किचेन और उसके बाद बेडरूम में सेक्स करते हुए वहां पर लगे हुए छिपे कैमरे में कैद हो गए। ये सब तब हो रहा था जब उस महिला की तीन साल की बेटी उससे सटे दूसरे कमरे में सो रही थी।
अगस्त 2015 में पति ने तलाक के लिए कोर्ट मे केस दायर किया जिसके बाद मामला बेगलुरू मेडिएशन सेंटर भेजा गया।
दोनों के बीच के मध्यस्थकार ने बताया कि इस बेवफाई के बाद पति-पत्नी दोनों का एक-दूसरे के ऊपर से भरोसा उठ चुका था। पत्नी इसके लिए पूरी तरह से दोषी थी इसलिए वो तलाक की शर्तों को मान गई और बच्चे को भी अपने पति को देने के लिए राजी हो गई और पूरा मामला आपसी सहमति से सुलझ गया।
मध्यस्थकार के मुताबिक, इस तरह के बेवफाई के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद जहां कुछ दंपति ये सब जानकर भी शादी के बंधन में बने रहना चाहते हैं तो वहीं कुछ इस बंधन को तोड़कर तलाक ले लेना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।