तलाकशुदा बीवी को मारी गोली, ग्रामीणों ने शौहर को मार डाला
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के बंदीकला गांव में आज दोपहर मायके में रह रही तलाकशुदा पत्नी की उसके पूर्व पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे नाराज ग्र्रामीणों ने हत्यारे पूर्व पति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

लखनऊ। मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के बंदीकला गांव में आज दोपहर मायके में रह रही तलाकशुदा पत्नी की उसके पूर्व पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे नाराज ग्र्रामीणों ने हत्यारे पूर्व पति को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
मऊ के बंदीकला गांव निवासी ओजैर अहमद की बेटी शाजिया बानो की शादी आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी मोहम्मद हादी पुत्र नेहाल के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी। इस दंपती से एक तीन वर्ष की बेटी भी है। बेटी के जन्म के बाद पत्नी-पति के रिश्तों में खटास आ गई। छह माह पूर्व दोनों में तलाक हो गया। शाजिया मायके बंदीकला में रहने लगी। घर से महज १०० मीटर दूर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में वह पढ़ाने लगी। इधर, हादी पुन: शाजिया पर निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा, पर उसने साफ इंकार कर दिया था। इसी से गुस्साया हादी गुरुवार की सुबह बंदीकला पहुंचा और घात लगाकर बैठ गया। स्कूल से पढ़ाकर शाजिया जैसे ही घर पहुंची, हादी ने उसे गोली मार दी। गोली सीने में लगी और शाजिया ने वहीं गिरकर दम तोड़ दिया। घटना के बाद हादी कुछ दूर स्थित एक पुरानी रिश्तेदारी के भूसे वाले घर में छिप गया। ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया, मगर उसके पास तमंचा होने के कारण कोई भीतर नहीं जा रहा था। ग्रामीणों ने भूसे वाले घर में आग लगा कर उसे बाहर निकलने को मजबूर कर दिया। वह जैसे ही बाहर निकलकर भागने लगा, ग्र्रामीणों ने लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने उसे गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।