Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यूपी की समाजवादी पेंशन का किस्सा सुनाएंगी विद्या बालन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 11:15 AM (IST)

    जहां सोच, वहां शौचालय स्लोगन से परवाज देने वाली अभिनेत्री विद्या बालन अब प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को जहां सोच, वहां शौचालय स्लोगन से परवाज देने वाली अभिनेत्री विद्या बालन अब प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना लोगों की जुबान पर चढ़ाने की मंशा से साल के छह हजार, माह के पांच सौ...सोचा और कर दिखाया क्या यह कम है कहती नजर आएंगी। उन्हें समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन के फैंस के लिए खुशखबरी, उनका ट्विटर अकाउंट हुआ ऑफिशियल

    विद्या बालन ने यहां कहा कि इस दौर में पैसा ही पॉवर होता है। महिलाएं बहुत पिछड़ी हैं। अब तरक्की के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रही हैं, उसमें अगर छोटी सी भी मदद मिल जाएगी तो मुहिम रफ्तार पकड़ लेगी। विद्या ने कहा कि बताया गया है कि प्रदेश में बहुत कुछ बन रहा है, विकास हो रहा है मगर पुल, अस्पताल के निर्माण के साथ अगर महिलाओं को तरक्की का रास्ता मिलेगा तभी विकास संभव है। समाजवादी पेंशन योजना में महिला के खाते में पेंशन की राशि जाती है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में इससे बेहतर प्रयास नहीं हो सकता। विद्या को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एंबेसडर घोषित करने के लिए कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक मिनट की वह फिल्म भी दिखायी गई, जिसमें अभिनेत्री साल के छह हजार माह के पांच सौ कहती नजर आती हैं और उससे होने वाले लाभ भी गिनाती हैं।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    बच्चों के लिए भी काम किया : डिंपल

    सांसद डिंपल यादव ने संभवत: पहली बार सियासी तंज करते हुए कहा कि अब देश के बड़े-बड़े नेता डिजिटल इंडिया और हर हाथ में लैपटॉप की बात कर रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव ने 2012 से मुफ्त लैपटाप बांटना शुरू कर दिया था। 16 लाख छात्रों को लैपटॉप बांटे गए। राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। बच्चे वोट बैंक नहीं होते फिर भी सरकार उनके स्वास्थ्य और बेहतर दिशा के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।