बिहार की तरह यूपी में भी सफल होगा महागठबंधन का प्रयोग : देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने महागठबंधन प्रयोग सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि देश में बढ़ती सांप्रदायिक ताकतों पर लगाम जरूरी है।

लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देर शाम पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने महागठबंधन प्रयोग सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि देश में बढ़ती सांप्रदायिक ताकतों पर लगाम जरूरी है। इस काम को समाजवादी विचारधारा वाली पार्टियां अंजाम दे सकती है। उन्होंने बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की जरूरत बताया। उनका कहना था पुरानी बातें भूला देना होगा और नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन असफल नहीं हो सकेगा। बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का स्वागत करने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव खुद एयरपोर्ट पहुंचे और वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी की अगवानी भी की।
सपा का रजत जयंती समारोह आज, युवा जोश व अनुभवी होश की होगी परख
मोदी को यूपी से भी खदेड़ेंगे : लालू प्रसाद
देर रात लालू यादव भी लखनऊ पहुंच गए। उन्हें ताज होटल में ठहराया गया है। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में नरेंद्र मोदी को हमने खदेड़ा था वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी खदेड़ा जाएगा। महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि अभी तो मैं सपा की रजत जयंती समारोह में शामिल होने आया हूं। हम सब मिलकर मोदी के खिलाफ लड़ेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।