Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी टीईटी के छह हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त, एडमिट कार्ड कल से

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 12:46 PM (IST)

    यूपी टीईटी- 2016 के छह हजार अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है उन्हें कम अंक मिले थे।

    यूपी टीईटी के छह हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त, एडमिट कार्ड कल से

    इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2016 के छह हजार अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है उन्हें कम अंक मिले थे या फिर योग्यता के अन्य मानक पूरे नहीं कर रहे थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वेबसाइट पर इन अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है। टीईटी 2016 का पंजीकरण व आवेदन लेने की समय सीमा पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। एनआइसी ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी तय कर दी है। परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों के 983 केंद्रों पर होगी, क्योंकि इस बार आवेदकों की संख्या सात लाख 62 हजार के आसपास हैं। वहीं पिछले साल इस परीक्षा में करीब नौ लाख 42 हजार परीक्षार्थी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में विवादित ढांचा की 24वीं बरसी पर आज पसरी खामोशी

    परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने एडमिट कार्ड जारी करने की सूचना देने के साथ ही उन अभ्यर्थियों की सूची भी घोषित कर दी है, जिनके आवेदन निरस्त हुए हैं। ऐसे युवाओं की तादाद छह हजार से अधिक है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने मानक से कम अंक पाए थे या फिर वह योग्यता की अन्य शर्तें पूरा नहीं कर रहे थे, उन्हें बाहर किया गया है।

    यूपी टीईटी के छह हजार अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

    सचिव ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों की पूरी सूची वेबसाइट पर है अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं उसमें आवेदन निरस्त करने का कारण भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सारा ध्यान परीक्षा तैयारियों पर है। शिक्षक पात्रता परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को ही सौंपी जाएगी। 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे।

    पीएम मोदी के मुरीद मुस्लिम किसानों ने रैली के लिए कटवा दी फसल

    आगरा में हुई करोड़ों की कैशलेस शादी, हेलीकॉप्टर से गांव आए दंपति

    यूपी में बड़ी गड़बड़ी, रात को नौ बजे बैंक खोलकर काला धन किया सफेद

    comedy show banner
    comedy show banner