Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिमी के आतंकियों के फरार होने के बाद से यूपी में हाई अलर्ट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 01:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने सुबह से ही प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को अलर्ट भेज दिया था। आतंकी देशद्रोह और अन्य कई संगीन मामलों में जेल में बंद थे।

    लखनऊ (जेएनएन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जेल से आठ सिमी (द स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) आतंकियों के फरार होने के बाद से उत्तर प्रदेश में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश में एटीएस के साथ एसटीएफ को भी अलर्ट किया गया है। इन आठ में से कई उत्तर प्रदेश में ब्लास्ट के आरोपी भी हैं। हालांकि इनको एक मुठभेड़ में मारा गिराया गया है, लेकिन प्रदेश में चेकिंग जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने सुबह से ही प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को अलर्ट भेज दिया था। भोपाल से भागने वाले आतंकी देशद्रोह और अन्य कई संगीन मामलों में जेल में बंद थे।

    पढ़ें- खंडवा जेल से भागे सिमी आतंकियों के निशाने पर थे संघ के दफ्तर

    इनमें अहमदाबाद बलास्ट का मास्टरमाइंड भी शामिल है। इनमें कुछ वे भी शामिल हैं जो 2013 में खंडवा की जेल से भागे थे। इनको बिजनौर के एक ब्लास्ट के मामले में पकड़ा जाना था। इसके बाद दोबारा उन्हें पकड़कर भोपाल की सेंट्रल जेल में भेजा गया।

    तस्वीरें: भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकी एनकाउंटर में ढेर

    बिजनौर ब्लास्ट खंडवा जेल से फरार आतंकियों ने किया था। भोपाल की घटना को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। इन सभी फरार आतंकियों के कनेक्शन पर भी नजर रखने का निर्देश है। 2013 में भी मध्य प्रदेश की खंदवा जेल से फरार आतंकी उत्तर प्रदेश आए थे। उत्तर प्रदेश में एटीएस के साथ-साथ एसटीएफ को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। वाराणसी, आजमगढ़ के साथ मऊ आदि में खास अलर्ट है। आज वाराणसी पर खासतौर एहतियात बरता जा रहा है।

    पढ़ें- हाईअलर्ट पर सात राज्य, उत्तर प्रदेश से गायब 80 सिमी आतंकी

    इन आतंकियों के फरार होने की खबर पर उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश की सीमा से सटे कई राज्यों में हाई अलर्ट किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी बेहद सक्रिय हो गया था। आतंकियों के फरार होने के बाद देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में निगरानी बढ़ा दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।

    पढ़ें- जानिए, आतंकी संगठन 'सिमी' के बारे में 10 बड़ी बातें

    फरार आतंकियों में 10-10 लाख के इनामी बदमाश भी शामिल हैं। अहमद खान व जाकिर खान नाम के दो आतंकियों पर एनआईए ने इनाम रखा हुआ था, जिन्हें तेलंगाना से अरेस्ट किया गया था। गृह मंत्रालय का कहना है कि पांच बदमाश पहले भी जेल से फरार हो चुके थे।

    यूपी से गायब हैं सिमी के 80 आतंकी

    सर्वाधिक खतरा उत्तर प्रदेश से गायब सिमी के 80 आतंकियों से है। केन्द्र से मिले अलर्ट के बाद खुफिया एजेंसियो की नजर सिमी के इन्हीं लापता आतंकियों पर है, जो संगठन के बैन होने के बाद से ना तो पकड़े ही गए और ना ही किसी वारदात में उनका नाम सामने आया। इस अलर्ट के बाद यूपी के अंदर बैठे इन आतंकियों के मददगारों पर पुलिस ने निगाह गढ़ा दी है।