सरकारी अस्पताल परिसर में मिलेंगी सस्ती दवाएं
लखनऊ(रमण शुक्ला)। प्रदेश में सरकार अब सरकारी मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल में ही बाजार से स
लखनऊ(रमण शुक्ला)। प्रदेश में सरकार अब सरकारी मेडिकल कॉलेज या जिला अस्पताल में ही बाजार से सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराएगी। यह काम कर्मचारी कल्याण निगम को सौंपा गया है जो अब अस्पताल परिसर में ही बीमारों को 30 फीसद तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराएगा।
कर्मचारी कल्याण निगम को शासन से मेडिकल स्टोर संचालन की अनुमति मिल गई है। निगम प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में मेडिकल स्टोर खोलने की कवायद में जुट गया है। निगम को मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जगह जिला अस्पताल और कॉलेज प्रशासन नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। निगम की मेडिकल स्टोर पर लोगों को सभी दवाइयां उपलब्ध होगी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्तमान में शासन की ओर से अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर खोलने पर रोक है। ऐसे में खाद्य एवं रसद विभाग के आग्रह पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने निगम को अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सभी शर्ते पूरी करने पर संचालन अनुमति दे दी है। इसी आधार पर निगम शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कर लाइसेंस के लिए प्राइवेट पार्टनर की तलाश शुरू करने की तैयारी में है।
--------------------
कैसे मिलेगी सस्ती दवाइयां
राज्य कर्मचारी कल्याण निगम जो दवा बेचेगा उसपर वैट नहीं लगेगा, इसके साथ ही मेडिकल स्टोर के लिए जगह भी उसको नि:शुल्क मिलेगी। -----------------------
कहां-कहां खुलेंगे मेडिकल स्टोर
लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, इलाहाबाद, आगरा, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, जालौन, कन्नौज व झांसी मेडिकल कॉलेज परिसर के अलावा एसजीपीजीआई, लखनऊ और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में निगम मेडिकल स्टोर खोलेगी। सभी जिला अस्पताल प्रशासन भी निगम को मेडिकल स्टोर खोलने के लिए नि:शुल्क जगह देगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।