Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राइट्स की तकनीकी टीम ने वाराणसी में भूमिगत मेट्रो संचालन माना मुफीद

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 26 Feb 2015 02:53 PM (IST)

    वाराणसी प्राचीन धर्म नगरी काशी में मेट्रो की ओर कदम बढ़ गए हैं। राइट्स संस्था के अधिकारी और अभियंता सर्वे करने के लिए गुरुवार को बनारस पहुंचे। राइट्स के तकनीकी विशेषज्ञों की वीडीए सचिव एमपी सिंह से वार्ता हुई। इस दौरान वीडीए ने महायोजना 2031 के तहत जो ब्लू प्रिंट

    Hero Image

    लखनऊ। वाराणसी प्राचीन धर्म नगरी काशी में मेट्रो की ओर कदम बढ़ गए हैं। राइट्स संस्था के अधिकारी और अभियंता सर्वे करने के लिए गुरुवार को बनारस पहुंचे। राइट्स के तकनीकी विशेषज्ञों की वीडीए सचिव एमपी सिंह से वार्ता हुई। इस दौरान वीडीए ने महायोजना 2031 के तहत जो ब्लू प्रिंट बनाया था उसे तकनीकी विशेषज्ञों को सौंपा। इसके तहत कैंट से लंका 7.5 किलोमीटर भूमिगत, कैंट से सारनाथ 9.5 किलोमीटर उपरिगामी, डीएलडब्ल्यू से मुगलसराय 22.5 किलोमीटर उपरिगामी, कचहरी से बाबतपुर 8.5 किलोमीटर उपरिगामी मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की योजना है। हालांकि तकनीकी विशेषज्ञों ने बनारस नगर क्षेत्र की संक्षिप्त सर्वे के दौरान पाया कि उपरिगामी ट्रैक परेशानी का कारण हो सकता है। टीम के हिसाब से भूमिगत ट्रैक ही ज्यादा मुफीद है। हालांकि इससे पांच गुना से अधिक बजट बढ़ जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें