Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में पहले आॅर्डर दिया जाता था फिर चोरी होती थी बाइक

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 09:51 AM (IST)

    एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक गिरोह ने लखनऊ से चोरी की गई कई बाइक उन्नाव व गोंडा में बेचने की बात स्वीकार की है।

    लखनऊ में पहले आॅर्डर दिया जाता था फिर चोरी होती थी बाइक

    लखनऊ (जागरण संवाददाता)। राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो ऑन डिमांड बाइक चोरी करता था। गिरोह के निशाने पर खासकर हीरो हांडा की पैशन बाइक होती थी। पकड़े गए दो आरोपितों ने पुलिस को बताया कि देहात क्षेत्र में इस मॉडल की बाइक की अच्छी कीमत मिलने की वजह से वे इसे टारगेट कर चोरी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कोई खरीदार अगर किसी और बाइक की डिमांड होती थी तो वह उसे चुराकर पूरा करते थे। कीमत ज्यादा होने की वजह से पॉवर बाइक की डिमांड भी ज्यादा थी।

    एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक गिरोह ने लखनऊ से चोरी की गई कई बाइक उन्नाव व गोंडा में बेचने की बात स्वीकार की है। उनकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की गई हैं। गोमतीनगर पुलिस ने उन्नाव के औरास थानाक्षेत्र के जवन गांव निवासी अतुल सिंह व बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है। एसओ विश्वजीत सिंह के मुताबिक दोनों आरोपित यहां ग्वारी गांव में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।

    अतुल विराट खंड क्षेत्र स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। अतुल व बबलू अपनी पैशन बाइक से घूमकर वाहन चोरी करते थे। दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर लखनऊ से चोरी पांच बाइक बरामद की गईं। इनमें चार पैशन बाइक हैं।

    यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पॉक्सो हटाने की अर्जी खारिज

    आरोपितों ने बताया कि देहात क्षेत्र में इस मॉडल की बाइक आसानी से आठ से दस हजार रुपये में बिक जाती थीं। लिहाजा दोनों खासकर इस मॉडल की बाइक चोरी कर उन्हें उन्नाव व गोंडा में बेचते थे। बरामद दो बाइक गोमतीनगर क्षेत्र से ही चोरी की गई थीं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों व बरामद बाइकों के बारे में पड़ताल कर रही है।

    यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में लगी पांच गोलियां, अस्पताल में भर्ती