Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में विसर्जन यात्राओं व ताजिया जुलूस हादसों में 18 की मौत

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 09:04 AM (IST)

    प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम के ताजिया जुलूस में हुए हादसों में 18 लोगों की मौत और 25 लोग जख्मी हो गए।

    लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम के ताजिया जुलूस में हुए हादसों में 18 लोगों की मौत और 25 लोग जख्मी हो गए। ताजिया जुलूस के दौरान हुई सभी मौतें करंट की चपेट में आने से हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर पांच की मौत

    विसर्जन के दौरान डूबकर 15 मरे
    मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पूर्वांचल के विभिन्न शहरों में डूबकर दस लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जौनपुर के तीन जबकि भदोही के दो लोग शामिल हैं। गोरखपुर में दो, महराजगंज में दो और देवरिया में एक की विभिन्न नदियों में डूबकर मौत हो गई। वहीं प्रतापगढ़ में तीन और इलाहाबाद में दो लोगों की विसर्जन के दौरान डूबकर मौत हो गई।

    वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप देख भर आयी आंखें

    करंट से तीन की मौत, 25 जख्मी
    इलाहाबाद के नैनी क्षेत्र में हाईटेंशन तार से ताजिया छू गया। इससे करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और 13 लोग झुलस गए। घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर हंगामा किया। अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। सीतापुर के खैराबाद में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके कारण दो लोग झुलस गए। देवरिया और महराजगंज में ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। वहीं गोरखपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ताजिया में आग लग गई। हादसे में छह लोग झुलस गए हैं।