Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में थे एसएसपी, रिश्वत मांगने लगे सिपाही, दो थानाध्यक्ष सहित सात निलंबित

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 08:07 AM (IST)

    एसएसपी ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले से ट्रक में परिचालक बनकर चले थे। सीमा पर सिपाही ट्रक छोडऩे के एवज में रिश्वत मांगने लगे।

    ट्रक में थे एसएसपी, रिश्वत मांगने लगे सिपाही, दो थानाध्यक्ष सहित सात निलंबित

    इटावा (जेएनएन)। रविवार रात को जिले से जुड़ी मध्य प्रदेश की सीमा पर दो स्थानों पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने अलग ही अंदाज में जाल बिछाया और खनन की वसूली करते हुए यात्री कर अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसएसपी ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले से ट्रक में परिचालक बनकर चले थे। सीमा पर सिपाही ट्रक छोडऩे के एवज में रिश्वत मांगने लगे। एसएसपी की कार्रवाई में कुल 34 लोग गिरफ्तार किए गए। 11 बालू के ओवर लोड ट्रक व छह लग्जरी कारें भी पकड़ी गईं। करीब चार लाख नकद भी बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    एसएसपी वैभव कृष्ण ओवर लोडिंग व अवैध वसूली की सूचना पर भिंड से एक ट्रक में पीआरओ जेपी यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी सतीश यादव संग परिचालक का भेष धर कर उदी मोड़ पर परिवहन के बैरियर पर पहुंचे। रात करीब 12 बजे यहां पर दो सिपाहियों ने पहले ट्रक चेक किया और फिर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके पर ही परिवहन विभाग के फर्रुखाबाद के यात्री कर अधिकारी विकास अस्थाना निवासी सिकंदरा आगरा,

    परिवहन सिपाही रजनेश कुमार निवासी ग्राम नीवा-करहल मैनपुरी व कार का चालक जनवेद ङ्क्षसह निवासी फतेहपुरा-जसवंतनगर, उमेश चंद्र व राम प्रताप निवासी नीवा करहल-मैनपुरी और पुलिस के दो सिपाही लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम करील, सोनई-हाथरस और शोभित कुमार निवासी जैतपुर, टप्पल-अलीगढ़ को पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ सीओ जसवंतनगर बीएस वीर कुमार ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया।
    इसके बाद एसएसपी मध्य प्रदेश को जोडऩे वाली सहसों थाने की सीमा पर पहुंचे। वहां पर सिपाही संजीव कुमार ढाका को प्रति ट्रक 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यहां पर 11 ट्रक ओवर लोड बालू के सीज किए गए और पांच कारें भी सीज की गईं। संजीव सहित 27 अन्य लोग गिरफ्तार किए गए। इन सभी के खिलाफ सीओ चकरनगर उत्तम सिंह ने मामला दर्ज कराया है।


    एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि खनन की शिकायतें मिलने पर भी कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर थानाध्यक्ष सहसों मनोज कुमार परमार, चौकी इंचार्ज हनुमंतपुरा संजय सिंह, थानाध्यक्ष बढ़पुरा दिनेश कुमार चौकी इंचार्ज उदी शशांक द्विवेदी सहित सिपाही संजीव ढाका, शोभित व लक्ष्मीकांत को निलंबित कर दिया गया है। परिवहन के यात्री कर अधिकारी और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है।