उत्तर प्रदेश में अब नया धमाका करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया धमाका करने की तैयारी में हैं। स्वामी प्रसाद आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।
लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी से लंबे समय का रिश्ता तोडऩे वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब नया धमाका करने की तैयारी में हैं। बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर चौंकाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल ही समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी कह सरकार में शामिल होने की अटकलों को समाप्त कर दिया।
लखनऊ में कल देर रात तक स्वामी प्रसाद के आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा। स्वामी के फैसले को दाद देने वालों में बसपाइयों की संख्या भी अच्छी खासी रही।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य पुराना दल बदलू और मुलायम का साथी : मायावती
पूर्वांचल और अवध क्षेत्र से दो विधायकों ने भी मौर्य से मिलकर बहुजन समाज पार्टी में पनप रहे असंतोष पर चर्चा की। इसके अलावा पूर्व में बसपा से अलग हुए नेताओं से भी मिलना मिलाना चला। माना जा रहा है कि मौर्य असंतुष्ट बसपाइयों से सम्पर्क साध कर बड़े धमाके की तैयारी में हैं, इसी कारण कल मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने और कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
समाजवादी पार्टी के महासचिव तथा वरिष्ठ नेता आजम खां व शिवपाल सिंह यादव से परसों गलबहियां करते दिखे मौर्य ने कल नया पैंतरा चल दिया। अब माना जा रहा है कि मौर्य किसी दल में न जाकर अपनी पार्टी या अलग मोर्चा बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- UP Politics : ...और लड़खड़ाया बसपा का मिशन-2017
इसके लिए बसपा में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी दिख रही है। बसपा प्रमुख मायावती के रवैये से असंतुष्ट और पूर्व में बसपा से बाहर हुए नेताओं को मौर्य अपने साथ जोड़कर विरोधियों को खुद की ताकत का एहसास कराएंगे।
नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे, एक जुलाई को बैठक करेंगे
मौर्य ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से अभी नाता नहीं तोड़ा और इस मसले पर कोई टिप्पणी करने को राजी नहीं है। मौर्य जल्द इस बारे में निर्णय लेंगे। समर्थकों की राय लेने को मौर्य ने पहली जुलाई को लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार के हाल में बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद सही व्यक्ति, गलत दल में थे : अखिलेश
इस बैठक के जरिए मौर्य शक्ति प्रदर्शन करेंगे और अगले कदम का फैसला करेंगे। मौर्य फिलहाल किसी दल में नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि जरूरी नहीं कि किसी दल में जाया ही जाए, जनता की सेवा तो बिना दल के भी हो सकती है।
स्वामी प्रसाद दिल्ली रवाना
बहुजन समाज पार्टी के बगावत करने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल शाम से लेकर आज सुबह तक अपने घर पर शुभचिंतकों के साथ बैठक की। इसके बाद करीब दस बजे वह दिल्ली रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा से नाता तोड़ा, मायावती पर जड़ा टिकट बेचने का आरोप
माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक करने के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बसपा के कुछ विधायकों के साथ भी बैठक भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।