Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के कई माननीयों की एक्स और वाई श्रेणी की सुरक्षा हटी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 08:51 PM (IST)

    सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर, रियाज अहमद और सरधना से सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान समेत दर्जन भर पूर्वमंत्री और विधायकों की सुरक्षा हटा ली गयी है।

    यूपी के कई माननीयों की एक्स और वाई श्रेणी की सुरक्षा हटी

    लखनऊ (जेएनएन)। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर, रियाज अहमद और सरधना से सपा के प्रत्याशी अतुल प्रधान समेत दर्जन भर पूर्व मंत्री और विधायकों की एक्स और वाई श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गयी है। सपा सरकार में 65 से अधिक लोगों को एक्स से लेकर वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। धीरे-धीरे इन सबकी सुरक्षा हटनी तय है। उधर, जिलों से निर्धारित संख्या से अधिक गनर और शैडो लेने वाले विधायकों की भी अतिरिक्त सुरक्षा हटाये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। 
    कानून-व्यवस्था के लिए नौ कंपनी सीपीएफ 
    दिल्ली के जंतर-मंतर पर 20 मार्च को होने वाले जाट आंदोलन को लेकर सरकारी मशीनरी की सतर्कता बढ़ गयी है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जाटों ने दिल्ली कूच का एलान किया है। जाटों के नेता यशपाल सिंह मलिक गाजियाबाद में ही रहते हैं। इस वजह से भी यहां काफी सतर्कता है। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और पांच कंपनी सीआरपीएफ आवंटित हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें