Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले की आशंका से विधानभवन की सुरक्षा चाक-चौबंद

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 09:02 AM (IST)

    खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ए मोहम्मद की सिंध प्रांत में हुई जिहाद काउंसिल की बैठक में देश के महत्वपूर्ण स्थलों पर हमले की योजना बनायी गई ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकी हमले की आशंका से विधानभवन की सुरक्षा चाक-चौबंद

    लखनऊ (शोभित मिश्र)। विधानसभा सत्र के दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं। विधान भवन आइएसआइ व आइएस समेत उनके प्रमुख आतंकी संगठनों के निशाने पर है। खुफिया एजेंसियों द्वारा राजधानी के पुलिस अफसरों को सौंपी गई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। इसी के मद्देनजर सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान विधानभवन की कड़ी सुरक्षा रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ए मोहम्मद की सिंध प्रांत में हुई जिहाद काउंसिल की बैठक में देश के महत्वपूर्ण स्थलों पर हमले की योजना बनायी गई है। जिन स्थलों पर हमला होना है, उनमें आतंकी संगठनों ने राजधानी के विधान भवन परिसर को भी प्रमुख रूप से चिह्न्ति किया है। रिपोर्ट में साफतौर से बताया गया है कि विधान भवन व इसके आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी जरूरी है। इसमें थोड़ी भी ढिलाई बरतने से आतंकियों को हमले का मौका मिल सकता है।

    उधर, रिपोर्ट का संज्ञान लेकर एसएसपी दीपक कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में विधान सभा की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल के साथ बैठक कर उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अभी हाल ही में लखनऊ में आइएस संगठन के आतंकी सैफुल्लाह के एनकाउंटर के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। उसने बाराबंकी में देवा शरीफ दरगाह समेत लखनऊ के भी प्रमुख स्थलों पर हमले की योजना बना रखी थी। इसके अतिरिक्त यहां सात किलो आरडीएक्स के साथ दो पाक प्रशिक्षित एजेंटों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लखनऊ में पिछले वर्षो में पकड़े गए आतंकवादियों से भी यहां हमले की बात सामने आ चुकी है।

    वाराणसी, फैजाबाद व लखनऊ में न्यायालय परिसर में हुए विस्फोटों व इलाहाबाद में हुए विस्फोट से भी इस बात का खुलासा हो चुका है कि आतंकी लखनऊ के महत्वपूर्ण जगहों पर हमले के फिराक में थे। आतंकी हमले की आशंका के चलते विधान सभा सत्र को लेकर उसके अंदर और बाहर समेत आसपास की सुरक्षा-व्यवस्था चौक-चौबंद है। विधान भवन के आसपास तो ऐसी सुरक्षा रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

    करीब एक हजार पुलिसकर्मी और एलआइयू की टीम की विधान सभा सत्र के दौरान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रहेगी। विधान सभा के सभी दस गेटों व कैपिटल, डीएसओ, सिसेंडी समेत प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

    ये पुलिस बल रहेगा तैनात: एएसपी विधान सभा/सचिवालय सुरक्षा राहुल मिठास ने बताया कि विधान सभा सत्र के दौरान दो एएसपी, आठ डिप्टी एसपी, 80 दारोगा, आठ महिला दारोगा, 40 महिला आरक्षी, 300 पुरुष आरक्षी, तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरआरएफ, 230 एलआइयू कर्मी समेत अन्य पुलिस बल तैनात रहेगा।

    यह भी पढ़ें: 102 साल की सास की टांग टूटी तो 80 साल की बहू ने गिफ्ट किया टॉयलेट

    सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बना: विधान सभा की सुरक्षा को लेकर यहां सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी और कर्मचारी विधानसभा सत्र के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विधान सभा के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। कोई भी हरकत होने पर एएसपी विधानसभा को सूचित करेंगे।

    यह भी पढ़ें: यूपी में जुलाई से महंगी हो सकती है बिजली