यूपी में जुलाई से महंगी हो सकती है बिजली
आगामी चुनावों को देखते हुए छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को बढ़ोत्तरी से राहत मिल सकती है, लेकिन व्यवसायिक और औद्योगिक बिजली महंगी हो जाएगी। ...और पढ़ें

लखनऊ (जेएनएन)। यूपी पावर कॉरपोरेशन घाटे से उबरने के लिए जुलाई से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जा रहा है। हालांकि आगामी चुनावों को देखते हुए छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को बढ़ोत्तरी से राहत मिल सकती है। लेकिन व्यवसायिक और औद्योगिक बिजली महंगी हो जाएगी।
बिजली दरों को बढ़ाने के लिए कारपोरेशन की ओर से प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जून तक प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। आयोग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद जुलाई से इसे लागू किया जा सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बढ़ोत्तरी कितनी होगी लेकिन माना जा रहा है कि 15 से 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बैठकों में मुख्यमंत्री के बाद पहुंचने के बाद आने वाले मंत्री होंगे प्रतिबंधित
अंतिम निर्णय नियामक आयोग करेगा। प्रस्ताव में तीन किलोवाट तक विद्युत भार वाले छोटे उपभोक्ताओं को राहत देने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बढ़ोत्तरी से सबसे अधिक व्यवसायिक-औद्योगिक उपभोक्ताओं पर असर पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा का पेपर आउट, जांच के आदेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।