Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो समाजवादी पार्टी की महिला नेता भी कर रहीं दबंगई

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2016 03:06 PM (IST)

    झांसी में समाजवादी पार्टी की सदर से महिला प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देते वीडियो में कैद हो गईं।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पार्टी में अब महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसके इतर पार्टी की घोषित विधायक प्रत्याशी गुंडई पर उतारू हैं। फैजाबाद में पार्टी की एमएलसी लीलावती कुशवाहा किसी के मकान का छज्जा गिरवाने में लगी हैं तो झांसी से पार्टी की एमएलए की प्रत्याशी ने पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने की धमकी दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजाबाद में चंद रोज पहले समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा एक व्यापारी की दुकान का छज्जा गिरवाने को उतारू हो गई थीं।

    सपा महिला एमएलसी की गुंडई, फैजाबाद में गिरवाया निर्माणाधीन छज्जा

    व्यापारी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने उस धोबी को अपनी दुकान के छज्जे के नीचे ठेला लगाने से मना कर दिया था, जो कि सपा नेता लीलावती कुशवाहा के घर के कपड़े प्रेस करता था।

    इसके इतर झांसी में समाजवादी पार्टी की सदर से महिला प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी देते वीडियो में कैद हो गईं।

    मुलायम ने सपा कार्यकर्ताओं से पूछा-क्या जमीन पर कब्जा करना बंद करोगे

    झांसी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने सपा प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा की नो पार्किंग में खड़ी कार को क्रेन से उठा लिया और थाने ले जाने लगा। गुस्साई सपा प्रत्याशी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जमकर गालियां दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो उसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बनाया है, जिसे सपा प्रत्याशी भिड़ गईं।

    मुलायम की यूपी सरकार को झाड़, कहा- जमीन पर कब्जा करोगे तो कैसे बनेगी सरकार

    सपा प्रत्याशी दीपमाला कुशवाहा इलाईट चौराहे के पास एक बैंक में कुछ काम से आई थीं। उनके ड्राइवर ने कार नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को वहां से उठा लिया। इतने में ही दीपमाला बैंक से बाहर आ गईं और अपनी कार को क्रेन पर देख वह आग बबूला हो गईं। उन्होंने पुलिसकर्मी को उसकी औकात दिखाने के साथ ही तमाम तरह से विशलेषण से संबोधित करने के बाद जमकर खरी-खोटी सुनाई। अपना परिचय देकर देख लेने की धमकी तक डे डाली।

    जमीन कब्जाने में फंसे यूपी के विधायक प्रेम प्रकाश सिंह, कोर्ट ने सात जुलाई को किया तलब

    इससे पहले भी दीपमाला कुशवाहा लगातार विवादों में रही हैं। कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को रुपये बांटने पर वह विवादों में आई थीं।

    इस तरह ट्रैफिक पुलिस से भिड़ी सपा प्रत्याशी

    - दीपमाला : पहले नीचे उतरो, ये गाड़ी किसकी है, कौन उठाकर लाया। क्यों उठाकर लाए हो।

    - पुलिसकर्मी: वहांं मैडम नो पार्किंग है।

    - दीपमाला : क्या तुम मेरे को जानते हो, किसकी गाड़ी है ये।

    - पुलिसकर्मी : मैं नहीं जानता हूंं।

    - दीपमाला : गुंडागर्दी आ गई है।

    - पुलिसकर्मी : गुंडागर्दी आप कर रही हैं मैडम।

    इलाहाबाद में सपा प्रत्याशी ने घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग

    दीपमाला : चलो मेरा अब चालान करो और मेरा भी, हम गुंडागर्दी करते हैं। मवालीगीरी करते हैं। साहब कौन हैं उनको बुलाओ। तुम बुलाओ साहब को बुलाओ। तुमने उठाई कैसे गाड़ी मेरी। तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई। जानकारी रखा करो। कौन किसकी गाड़ी है। ये जानता है मैं कौन हूंं। नहीं जानता है तो भी कह रहा है मैं गुंडागर्दी कर रही हूंं।

    - दीपमाला : हमारी बेइज्जती और जानबूझकर षडय़ंत्र किया जा रहा है। तिलकधारी बनकर जो तुम लोग ये बवाल कर रहे हो वो अच्छा नहीं कर रहे हो।

    - वीडियो बनाने पर उन्होंने कहा कि ये रिकॉर्डिंग कर रहे हो जो अच्छा नहीं कर रहे हो।

    कौशांबी में दिव्यांग ने डीएम आफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

    सपा मुखिया बता रहे महिला को बढ़ाने की जरूरत

    मुलायम सिंह यादव ने कल जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर लखनऊ में कहा कि देश के पांच सूबों में महिला मुख्यमंत्री हैं, अच्छा काम कर रही हैं। महिलाएं बहुत होशियार हो गयी हैं। अब उन्हें पीछे कर कोई राजनीति नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री की ओर इशारा कर मुलायम ने कहा कि पढ़ी-लिखी महिलाओं को साथ जोड़ो और टिकट देकर चुनाव लड़ाओ। संगठन में जोड़ो। नौजवानों को भी महत्व मिलना चाहिए। नौजवान, महिला और किसान साथ हो गये तो दोबारा सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

    एमएलसी की सुंदरता पर

    एक महिला एमएलसी के नाम लेकर मुलायम सिंह ने कहा कि एक नेता ने कहा कि वह सुंदर नहीं है, एमएलसी बना दिया। तब मैने जवाब दिया था कि सुंदरता नहीं गुण की सुंदरता देखी जाए, फिर मजाकिया लहजे में जोड़ा कि मैंने यह भी कह दिया था कि सुंदर और गुणी महिला को पार्टी में लाओ तो उसे एमएलसी बनाया जाएगा।