कौशांबी में दिव्यांग ने डीएम आफिस में किया आत्मदाह का प्रयास
कौशांबी के के दिव्यांग ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में आज अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया।
लखनऊ (जेएनएन)। कौशांबी के दिव्यांग की जमीन पर जब डीएम से सीएम तक गुहार लगाने के बाद दबंगों ने कब्जा नहीं छोड़ा तो उसने जीवन समाप्त करने का निर्णय किया। उसने कौशांबी के जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में आज अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया।
कौशांबी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गुलामीपुर के बाबूलाल ने लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद को लेकर जिलाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यालय तक गुहार लगाई थी, लेकिन इंसाफ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला ने तेजाब पीकर दी जान
उसका कहना है कि उसे लंबे समय से पट्टा की गई जमीन पर दबंग काबिज हैं। दिव्यांग बाबूलाल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने उसके शरीर पर कपड़ा डालकर उसको बचाया। इसके बाद पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने उसकी समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।