Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने अमनमणि समेत समेत नौ प्रत्याशी घोषित किये, 17 के टिकट काटे

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 07:49 PM (IST)

    पत्नी के आजीवन कारावास के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने आज महाराजगंज की नौतनवां से प्रत्याशी बनाया है।

    लखनऊ (वेब डेस्क)। समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने नौ विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार घोषित कर दिए जबकि 17 क्षेत्रों के उम्मीदवार बदल दिए। सपा ने अब तक हारी हुई सीटों पर 172 उम्मीदवार घोषित किये थे। सोमवार को शिवपाल द्वारा नौ और क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब यह संख्या 181 हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सीएम अखिलेश को समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे की जानकारी नहीं

    सोमवार को जारी सूची के मुताबिक सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र से मोहम्मद इरशाद, बहराइच की नानपारा से जयशंकर सिंह और पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव, महराजगंज के नौतनवां से अमन मणि त्रिपाठी, सोनभद्र के ओबरा से संजय यादव, बुलंदशहर के डिबाई से हरीश लोधी, हरदोई के गोपामऊ सुरक्षित से राजेश्वरी और सांडी से ऊषा वर्मा तथा अंबेडकरनगर के जलालपुर से सुभाष राय को उम्मीदवार घोषित किया है।

    यह भी पढ़ें- गवाह को न धमकाने की हिदायत के साथ अमन मणि को जमानत
    जिन 17 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व में घोषित उम्मीदवारों की जगह नये उम्मीदवार घोषित किये गये हैं उनमें सहारनपुर की रामपुर मनिहारन से विमला राकेश की जगह जसवीर बाल्मिकी, शामली के थाना भवन से किरनपाल कश्यप की जगह शेर सिंह राणा, मुजफ्फरनगर के मीरापुर से मोहम्मद इलियास की जगह शाहनवाज राणा, बिजनौर के नजीबाबाद से अबरार आलम अंसारी की जगह तस्लीम अहमद, मेरठ के सरधना में अतुल प्रधान की जगह मैनपाल सिंह उर्फ पिंटू राणा, मेरठ कैंट से सरदार परविंदर सिंह की जगह आरती अग्रवाल, मेरठ शहर से रफीक अंसारी की जगह अय्यूब अंसारी,

    यह भी पढ़ें- गवाह को न धमकाने की हिदायत के साथ अमन मणि को जमानत

    बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र से सुनीता चौहान की जगह रवीन्द्र बाल्मिकी, हाथरस सुरक्षित से राम नारायण काके की जगह मूलचंद्र जाटव, आगरा के फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर की जगह श्रीनिवास शर्मा, खैरागढ़ से विनोद कुमार सिकरवार की जगह रानी पक्षालिका सिंह, रायबरेली के जगदीशपुर सुरक्षित विजय कुमार पासी की जगह अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद, कानपुर देहात के सिकंदरा से महेन्द्र कटियार की जगह सीमा सचान, ललितपुर से ज्योति लोधी की जगह चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू राजा, कौशांबी के चायल से चंद्रबलि सिंह पटेल की जगह बालम द्विवेदी, मीरजापुर के मडि़हान से रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल की जगह सुरेन्द्र सिंह पटेल और वाराणसी के शिवपुर से अरविन्द कुमार मौर्य की जगह अवधेश पाठक को उम्मीदवार घोषित किया है। समाजवादी पाटी ने 2012 के चुनाव में 224 सीटें जीती थीं। सपा ने अपनी सभी हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दल छोडऩे वाले श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुडडू पंडित की डिबाई सीट पर भी उम्मीदवार घोषित किया है।

    यह भी पढ़ें- मधुमिता की बहन को अमरमणि से खतरा

    साफ-सुथरी इमेज वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआई की जांच झेल रहे अमनमणि त्रिपाठी का प्रचार करते दिखेंगे। कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में अपत्नी के आजीवन कारावास के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने आज महाराजगंज की नौतनवां से प्रत्याशी बनाया है।