Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या से चित्रकूट राम वनगमन मार्ग निर्माण की राह निष्कंटक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 10:16 PM (IST)

    अयोध्या से चित्रकूट तक राम वनगमन मार्ग निर्माण निष्कंटक हो गया है। सरकार ने इसके निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है।

    अयोध्या से चित्रकूट राम वनगमन मार्ग निर्माण की राह निष्कंटक

    इलाहाबाद (जेएनएन)। अयोध्या से चित्रकूट तक राम वनगमन मार्ग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी जारी कर दी है। यह जानकारी शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने दी। बतौर फूलपुर सांसद केशव प्रसाद मौर्य लगातार राम वनगमन मार्ग का निर्माण के लिए प्रयासरत रहे थे। अब प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग उनके पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-जोगी रंग में रंगता जा रहा प्रदेश

    कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के साथ मीडिया से मुखातिब केशव मौर्य ने कहा कि मार्ग के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। जब कुछ पत्रकारों ने उनका ध्यान आउटर-इनर रिंगरोड के उनके वादे की तरफ दिलाया तो उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी तय कर दी गई है। इनर रिंग रोड के लिए भी तैयारी की जा रही है। बताया कि एयर कनेक्टिविटी और रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्पपत्र के अनुसार काम कर रही है। माफियाराज समाप्त करने की दिशा में हर संभव पहल की जा रही है। 

    यह भी पढेंःसुबह मोदी की अगवानी के लिए रात दीवाली की तरह जगमगा रही संगमनगरी