Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह मोदी की अगवानी के लिए रात दीवाली की तरह जगमगा रही संगमनगरी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 09:42 PM (IST)

    मोदी के स्वागत में हाईकोर्ट समेत पूरा इलाहाबाद सजा दिया गया है। झालर इत्यादि लगाए जाने से रात में दीवाली सरीखी सजावट दिख रही है।

    सुबह मोदी की अगवानी के लिए रात दीवाली की तरह जगमगा रही संगमनगरी

    इलाहाबाद (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी को संगमनगरी तैयार है। वह हाईकोर्ट के 150 वें स्थापना दिवस समारोह में आ रहे हैं। मोदी के स्वागत में हाईकोर्ट समेत पूरा शहर सजा दिया गया है। झालर इत्यादि लगाए जाने से रात में दीवाली सरीखी सजावट दिख रही है। शहर की सड़कों के गड्ढे कमोबेश भरे जा चुके हैं। मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह से मीटिंगो का दौर जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढेंः योगी सरकार के एंटी रोमियो अभियान को हाईकोर्ट ने सही ठहराया

    एसपीजी अफसरों, एयरपोर्ट अधिकारियो के साथ आला अफसरो ने बैठक कर सुरक्षा इंतजामो को अंतिम रूप दिया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे तीस से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। हाईकोर्ट के अंदर के साथ ही बाहर, पीएम के गुजरने वाले मार्ग और बमरौली एयरपोर्ट के आसपास सीसीटीवी कैमरो का जाल रहेगा। कैमरों के जरिए कंट्रोल से हर आने-जाने वालो पर पुलिस की निगाह रहेगी। प्रधानमंत्री का आगमन को देखते सुरक्षा के हर बिंदु पर मंथन कर तैयारी की गई। कई दिनो से एसपीजी के आइजी और एआइजी शहर मे है।

    यह भी पढेंः आजम ने दी योगी सरकार के दबाव में रामपुर से बगावत शुरू होने की चेतावनी

    एसएसपी शलभ माथुर ने एसपीजी और एयरपोर्ट के अधिकारियो के साथ बैठक कर फोर्स की तैनाती, यातायात डायवर्जन और रूट के संबंध मे मंथन किया। प्रधानमंत्री के लिए छह स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए है। बमरौली एयरपोर्ट से हाईकोर्ट तक के रास्ते मे कई जगह सीसीटीवी कैमरे लग गए है तो वही कुछ स्थानों पर लगाए जा रहे है। हाईकोर्ट के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे होगे जबकि आसपास के इलाको मे सीआरपीएफ, सीआइएसएफ और आरएएफ की तैनाती की गई है। प्रवेश और निकास द्वार पर तीन स्तरीय सुरक्षा इंतजाम है। हाईकोर्ट कर्मचारियो की आइडी का वेरीफिकेशन हो गया है।

    तस्वीरों में देखें-जोगी रंग में रंगता जा रहा प्रदेश

    कर्मचारियो को एक ही गेट से इंट्री मिलेगी जबकि अफसरो के लिए दूसरे गेट से आने-जाने की व्यवस्था है। एसएसपी शलभ माथुर और एसपी सिटी विपिन ताडा ने बमरौली से हाईकोर्ट तक के रास्तो पर सुरक्षा इंतजाम चेक किए। एसएसपी के मुताबिक, तीन ड्रोन निगरानी के लिए तैयार है। क्यूआरटी, बीडीएस की टीमे शनिवार से ही तमाम इलाको मे जांच पड़ताल करेगी। शनिवार को बमरौली से लेकर हाईकोर्ट तक रिहसर्ल किया गया।फोर्स की तैनाती शनिवार सुबह से होने लगी है।

    यह भी पढेंः आस्था पर चोट के बाद बुलंदशहर, रामपुर, संभल और हापुड़ में तनाव